11 स्वयं सहायता समूह के 65 सदस्यों को दी गयी मशरूम उत्पादन तकनीक की जानकारी
कृषि विज्ञान केन्द्र की ओर से मशरूम उत्पादन व विभिन्न मूल्य संवर्धित उत्पाद विषय पर प्रशिक्षण
कटिहार. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा एक सौ दिनों की कार्ययोजना अंतर्गत मशरूम उत्पादन एवं इसके विभिन्न मूल्य संवर्धित उत्पाद विषय पर कोढा प्रखंड अंतर्गत ग्राम मूसापुर में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कृषि विज्ञान केंद्र, कटिहार के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ कुमारी शारदा ने मशरूम उत्पादन तकनीक विषय पर जानकारी दी. उन्होंने दूधिया मशरूम के प्रबंधन तरीके पर प्रकाश डाला. उन्होंने मशरूम के विभिन्न उत्पाद के निर्माण के विषय पर महिलाओं को प्रशिक्षित किया. कृषि वैज्ञानिक पंकज कुमार ने स्वयं सहायता समूह के द्वारा शुरू किए जाने वाले व्यवसाय वर्मी कंपोस्ट उत्पादन, आचार उत्पादन पर जानकारी दी. साथ ही उन्होंने वित्तीय साक्षरता विषय पर किसानों को प्रशिक्षित किया. कृषि वैज्ञानिक डॉ जावेद इदरीस ने स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को सब्जी उत्पादन के द्वारा आय अर्जित करने विषय पर जानकारी दी. साथ ही उन्होंने सब्जियों में लगने वाले कीट एवं रोग प्रबंधन के उपायों पर किसानों को प्रशिक्षित किया. बिसा के तकनीकी सहायक मनोज कुमार मीणा ने जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित की जा रही विभिन्न कार्यक्रमों के संबंध में जानकारी दी. प्रशिक्षिण कार्यक्रम में ग्यारह स्वयं सहायता समूह की 65 सदस्यों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है