14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खरीफ फसलों में कीट व रोग प्रबंधन की दी गयी जानकारी

खेत में लगी मिलेट्स व खरीफ मक्का फसल की स्थिति से कराया किसानों को अवगत

कटिहार. जल जीवन हरियाली कार्यक्रम अंतर्गत मिलेट्स एवं खरीफ मक्का विषय पर प्रक्षेत्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को कोढा प्रखंड अंतर्गत ग्राम मूसापुर में किया गया. डीडीएम नाबार्ड अमित कुमार सिन्हा ने नाबार्ड द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के विषय में जानकारी दी. सहायक निदेशक शस्य सुदामा ठाकुर ने कृषि विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं, डीजल सब्सिडी, यांत्रीकरन, कस्टम हायरिंग सेंटर व अन्य किसान हितकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी दी. कृषि वैज्ञानिक डॉ जावेद इदरीश ने खरीफ फसलों में कीट एवं रोग प्रबंधन विषय पर जानकारी दी. कृषि वैज्ञानिक पंकज कुमार ने फसल विवधिकरण विषय पर किसानों को जानकारी दी. बिसा समस्तीपुर के हब कोऑर्डिनेटर डॉ शुभम ने जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम अंतर्गत संचालित विभिन्न अनवेंशनो में जीरो टिलेज, मेढ़ पर मक्के की खेती एवं पोषक तत्व प्रबंधन विषय पर किसानों को जानकारी दी. कृषि विज्ञान केंद्र, कटिहार के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ कुमारी शारदा ने मोटे अनाजों में मरुआ, बाजरा व सांवा की खेती इनके पोषक मान के विषय में किसानों को जानकारी दी. कृषि वैज्ञानिक डॉ सुशील कुमार सिंह ने कृषकों को प्राकृतिक खेती के विषय में किसानों को जानकारी दी. इस अवसर पर बीसा के तकनीकी प्रबंधक मनोज कुमार मीणा ने इस अवसर पर उपस्थित कृषकों को प्रदीप कुमार चौरसिया के खेत में लगे मिलेट्स एवं खरीफ मक्का फसल की स्थिति का प्रदर्शन उपस्थित किसानों के बीच किया. मौके पर प्रखंड के विभिन्न गांवों से करीब 250 किसानों ने अपनी सभागिता दी. कार्यक्रम का संचालन कृषि वैज्ञानिक पंकज कुमार ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें