शहद उत्पादन कर नये व्यवसाय स्थापित करने के विषय पर दी गयी जानकारी

किसान उत्पादक संगठन के निदेशकों को दिया गया प्रशिक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 11:06 PM

कटिहार. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा 100 दिनों की कार्ययोजना अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र कटिहार में बुधवार को किसान उत्पादक संगठन के निदेशकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें डंडखोरा कृषि प्रगति, किसान साथी एवं किसान एकता किसान उत्पादक संगठन के निदेशकों एवं प्रोमोटर्स ने भाग लिया. प्रशिक्षण का उद्घाटन कृषि विज्ञान केंद्र, कटिहार के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ कुमारी शारदा ने किया. उन्होंने मशरूम उत्पादन तकनीक विषय पर जानकारी दी. उन्होंने मशरूम के विभिन्न उत्पाद के निर्माण के द्वारा आय उपार्जित करने की विधियों पर निदेशकों को प्रशिक्षित किया. कृषि वैज्ञानिक पंकज कुमार ने किसान उत्पादक संगठन द्वारा शुरू किए जाने वाले व्यवसाय वर्मी कंपोस्ट उत्पादन एवं बाजार व्यवस्था विषय एवं आचार उत्पादन पर जानकारी दी. कृषि वैज्ञानिक डॉ जावेद इदरीस ने शहद उत्पादन के द्वारा नए व्यवसाय स्थापित करने के विषय पर जानकारी दी. कृषि वैज्ञानिक डॉ के पी सिंह ने पौध निर्माण के द्वारा नया व्यवसाय शुरू करने विषय पर जानकारी दी. कृषि वैज्ञानिक डॉ एसके सिंह ने बीज उत्पादन विषय पर जानकारी दी. कृषि वैज्ञानिक डॉ नंदिता कुमारी ने मोटे अनाजों के विषय में जानकारी दी. बिसा समस्तीपुर के तकनीकी सहायक मनोज कुमार मीणा ने जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित की जा रही विभिन्न कार्यक्रमों के संबंध में जानकारी दी. प्रशिक्षण कार्यक्रम में 27 निदेशकों ने भाग लिया. इस अवसर पर प्रदान कटिहार के अभिषेक कुमार, किसान साथी किसान उत्पादक संगठन के चीफ एक्सक्यूटिव ऑफिसर डॉ प्रणव कुमार भी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version