19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृमि संक्रमण से बच्चों में होने वाले हानिकारक प्रभाव की दी जानकारी

चार सितंबर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की सफलता को लेकर की गयी बैठक

कटिहार. नगर निगम के सभागार में सोमवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की सफलता को लेकर बैठक हुई. अध्यक्षता मेयर उषा देवी अग्रवाल ने की. इस दौरान सीएस डॉ जितेंद्रनाथ सिंह, डीपीओ, सीडीपीओ, नगर आयुक्त कुमार मंगलम, उपमेयर मंजूर खान समेत अन्य ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस सफल बनाने को लेकर विचार विमर्श किया. कृमि संक्रमण से बच्चों के स्वास्थ्य पर होने वाले हानिकारक प्रभाव को बताया. उनलोगोें ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर चार सितंबर को कृमि नियंत्रण की दवाई स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्र एवं तकनीकी संस्थानों के माध्यम से सभी सुरक्षा उपायों एवं व्यक्तिगत स्वच्छता का ध्यान रखते हुए नि:शुल्क खिलाई जायेगी. बताया गया कि एक से पांच साल के बच्चों को यह दवाई आंगनबाड़ी केन्द्रों में, छह से उन्नीस साल के बच्चों को यह दवाई स्कूलों, अपंजीकृत और स्कूल न जाने वाले बच्चों को भी दवाई आंगनबाड़ी केंद्रों पर खिलाई जायेगी. एल्बेंडाजोल बच्चों के लिए सुरक्षित दवाई है. आंगनबाड़ी कार्यकता, शिक्षक स्वयं ही हर बच्चे को दवाई खिलायेंगे. घर ले जाने के लिए दवाई नहीं देने की बात कही गयी. इस दौरान बच्चों में कृमि नियंत्रण के फायदे से अवगत कराया गया. बताया गया कि खून की कमी में सुधार, बेहतर पोषण स्तर के अलावा स्कूल और आंगनबाड़ी में उपस्थिति तथा सीखने की क्षमता में सुधार लाने में मदद, भविष्य में कार्यक्षमता और औसत आय में बढोतरी, वातावरण में कृमि की संख्या कम होने पर समुदाय को लाभ मिलता है. इस मौके पर नगर प्रबंधक, स्वच्छता पदाधिकारी, डीपीओ, सीडीपीओ, पार्षद संजय महतो, नितेश सिंह निक्कू, आलोक वर्मा एवं अन्य सभी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें