13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण क्षेत्रों में 225 पुल निर्माण को लेकर होगी पहल: नीरज

ग्रामीण क्षेत्रों में 225 पुल निर्माण को लेकर होगी पहल: नीरज

– मुख्यमंत्री ग्रामीण व शहरी विकास योजना का प्रभारी मंत्री ने किया समीक्षा कटिहार स्थानीय विकास भवन के सभागार कक्ष में जिला प्रभारी मंत्री सह लोग स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना एवं मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना की जिला स्तरीय संचालन समिति की बैठक आहूत की गयी. बैठक में मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना एवं मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई. जिनमें मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना अंतर्गत पूर्व से निर्मित कई जर्जर पुल की जगह नये पुल का निर्माण, पूर्व से निर्मित पथ में छूटे हुए पुल का निर्माण, बाढ़ से क्षतिग्रस्त पुल की जगह नये पुल का निर्माण, निर्मित पुलों के पहुंच पथ का निर्माण, छुटे लिंक पथ का निर्माण, अद्यतन असम्पर्कित अवशेष टोलो, बसावटों को सम्पर्कता प्रदान करने के लिए पथों-पुल-पुलियों का निर्माण, जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में अच्छादित योजना, मुख्यमंत्री द्वारा सार्वजनिक सभा में की गयी घोषणा से संबंधित पथों-पुलों का निर्माण से संबंधित प्राथमिकता का निर्धारण को लेकर उपस्थित सभी विधानसभा के विधायकों के द्वारा प्रस्ताव एवं सुझाव प्राप्त किया गया. इसके साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध संपर्कता के लिए मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना की प्राथमिकता के आधार पर ग्रामीण कार्य प्रमंडल कटिहार कटिहार के अंतर्गत 100 जगहों, ग्रामीण कार्य प्रमंडल मनिहारी 52 जगहों एवं ग्रामीण कार्य प्रमंडल बारसोई में 73 जगहों पर पुल निर्माण को लेकर विस्तृत विचार विमर्श किया. बैठक में राज्य के शहरी क्षेत्रों में आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिए वर्ष 2024-25 से मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना लागू की गयी. जिसके मुख्य उद्देश्य के आधार पर कार्य की समीक्षा की गयी. जिनमें नगर निकायों के ऐसे पथ जो राष्ट्रीय राजमार्ग अथवा पथ निर्माण विभाग के पथों मुख्य सड़कों को लिक सड़कों से जुड़ा हो एवं जनोपयोगी हो तथा ज्यादा आबादी को लाभान्वित करने वाली सड़कों का भी प्राथमिकता के बारे में अवगत कराया गया. शहर में सड़क निर्माण को लेकर होगी पहल नगर निकायों के ऐसे पथ जो राष्ट्रीय, राजमार्ग अथवा पथ निर्माण विभाग के पथों, मुख्य सड़कों को लिंक सड़कों से जोड़ता हो एवं जनोपयोगी ही तथा ज्यादा आबादी को लाभान्वित करने वाली सड़कों को भी प्राथमिकता सड़कों के चयन करते समय पर्यटन स्थलों, शैक्षणिक संस्थानों, अस्पतालों, सड़क के यात्री वाहनों तथा बस, टैक्सी, सड़क जाम समस्या का निराकरण करते हुए विभिन्न सड़कों पर से यातायात के बढ़ते दबाव को कम करना तथा यातायात संचालन को सुगम बनाना, सड़कों के बीच डिवाइडर के साथ अन्डर ग्राउन्ड केबलिंग, स्ट्रीट लाईटिंग, मास्क लाईट का प्रावधान बषर्ते कि सड़क की चौड़ीकरण, सड़कों के बीच आवश्यकतानुसार पुल-पुलियों, कल्भर्ट निर्माण का प्रावधान, निर्मित सड़कों, नालों के किनारे पेड़-पौधे, पार्किंग स्थल एवं पैदल यात्रियों के लिए फुटपाथ तथा दोनों किनारों पर प्रकाश की व्यवस्था, सड़कों के बीच डिवाईडर के साथ भू-गर्भ केबलिंग, पथ प्रकाश को लेकर हाई मास्ट लाईट की व्यवस्था एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं को लेकर समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारी को आदेश दिया गया तथा आश्वस्त किया गया कि कटिहार जिला को मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना एवं मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना को लेकर मुख्यमंत्री से विशेष रूप से चर्चा करेंगे. बैठक में प्रभारी मंत्री व विधायक का स्वागत बैठक में सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने प्रभारी मंत्री का स्वागत किया. बैठक में शामिल पूर्व उप मुख्यमंत्री सह स्थानीय विधायक तारकिशोर प्रसाद को पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने स्वागत किया. इसी क्रम में विधान पार्षद अशोक अग्रवाल, विधायक कोढ़ा कविता पासवान, विधायक बलरामपुर महमूद आलम, विधायक बरारी विजय सिंह, जिला पर्षद अध्यक्ष रश्मि सिंह का स्वागत किया. अंत में डीएम ने प्रभारी मंत्री को मधुबनी पेंटिंग के अंतर्गत गौतम बुद्ध की तैल्य चित्र की मोमेंटो देकर बैठक समाप्त किया. बैठक में उप विकास आयुक्त अमित कुमार, निदेशक डीआरडीए सुदामा प्रसाद सिंहा, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय प्रशाखा रवि कुमार एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें