कटिहार. मनिहारी थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति को भूमि विवाद में उसके सगे संबंधियों ने पीट कर घायल कर दिया है, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान घायल लक्ष्मण यादव के भाई ने बताया कि वह मिल से लौट रहे थे. इसी दौरान सौतेला भाई भतीजा सहित अन्य संबंधियों ने लाठी डंडे से पीटकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सक ने उसकी गंभीर स्थिति को देख उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना को लेकर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस ने बताया कि अराेपितों की जल्द ही गिरफ्तारी की जायेगी.
युवती की सकुशल बरामदगी को लेकर लगायी गुहार
कटिहार. सहायक थाना क्षेत्र के महंत नगर से लापता हुई 19 वर्ष से युवती की सकुशल बरामदगी को लेकर परिजनों ने एसडीपीओ अभिजीत सिंह से गुहार लगायी है. इस दौरान पीड़िता के परिजनों ने बताया कि उसकी पुत्री बीते एक मई को मंदिर जाने की बात कहते हुए घर से निकली थी. लेकिन उसके बाद अब तक वह लापता है. पीड़ित परिवार ने कहा कि लापता युवती की बरामदगी को लेकर अनहोनी की आशंका को देखते हुए सहायक थाना में लिखित आवेदन भी दिया है, बावजूद अब तक कोई सुराग नहीं है. इसी बात को लेकर परिजन एसडीपीओ सदर वन अभिजीत सिंह से मिलकर उसकी सकुशल बरामदगी को लेकर गुहार लगायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है