प्रतिनिधि, प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र का दौरा कर बिहार सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट मनरेगा खेल मैदान विधानसभा चुनाव के पूर्व बनकर तैयार होने को लेकर मनरेगा कनीय अभियंता ने स्थलीय निरीक्षण किया. मनरेगा योजना अंतर्गत खेल मैदान का निर्माण होना है. प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय नाथनगर में स्थलीय निरीक्षण करते हुए जिला कनीय अभियंता ने बताया कि प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में बिहार सरकार के द्वारा मनरेगा योजना अंतर्गत खेल मैदान का निर्माण किया जायेगा. जिसको लेकर प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के बस्तौल, प्राणपुर, कैहुनिया, केवाला सहित कई पंचायतों का दौरा कर मनरेगा खेल मैदान का स्थलीय निरीक्षण किया गया. इस मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी दिलीप कुमार, पंचायत तकनीकी सहायक योगेन्द्र यादव, वरुण कुमार, पंचायत रोजगार सचिव अमित कुमार, रवि कुमार के साथ कई ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है