22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आम्रपाली एक्सप्रेस व इंटरसिटी ट्रेन को विस्तार करने के बजाय नयी ट्रेन चलायें : तारिक

सांसद ने विस्तार के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए जीएम को लिखा पत्र

कटिहार. सांसद तारिक अनवर ने रेल से जुड़ी समस्याओं को लेकर पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक चेतन कुमार श्रीवास्तव को पत्र लिखकर उसके समाधान की मांग की है. जिला कांग्रेस प्रवक्ता पंकज कुमार तमाखूवाला ने जानकारी देते हुए बताया कि सांसद श्री अनवर ने महाप्रबंधक को पत्र में अवगत कराया है कि रेलवे बोर्ड के समक्ष ट्रेन संख्या 15707 व 15708 कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस को जोगबनी तक विस्तारित करने का प्रस्ताव लंबित है. आम्रपाली एक्सप्रेस कटिहार और अमृतसर के बीच चलने वाली एकमात्र दैनिक ट्रेन है. क्षेत्र की जनता की महत्वपूर्ण जरूरतों को पूरा करती है. हालांकि, यह पहले से ही अपनी यात्री क्षमता के 150 प्रतिशत से अधिक पर चल रही है और जोगबनी तक विस्तार करने से इस पर और दबाव बढ़ेगा. सांसद श्री अनवर ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में जनसंख्या में उल्लेखनीय वृद्धि होने के बावजूद इस मार्ग पर कोई नयी दैनिक ट्रेन शुरू नहीं की गयी है. उन्होंने सुझाव दिया कि इस समय कटिहार से अमृतसर या जम्मू तक एक नयी दैनिक ट्रेन शुरू करना बेहद जरूरी है,, जो कि पूर्णिया, अररिया, ललितग्राम, दरभंगा, नरकटियागंज और गोरखपुर होते हुए चले. इससे न केवल आम्रपाली एक्सप्रेस पर यात्रियों का दबाव कम होगा. बल्कि इस मार्ग पर यात्रा करने वालों के लिए एक नया और आवश्यक विकल्प उपलब्ध होगा. साथ ही सांसद ने कहा कि कटिहार में चार पिट लाइनें और उत्तरी बिहार का सबसे बड़ा रेलवे कोचिंग डिपो होने के बावजूद सीमित संख्या में प्रारंभिक ट्रेनों के कारण इसका पूरा उपयोग नहीं हो रहा है और यह केवल 50-60 प्रतिशत क्षमता पर काम कर रहा है. ऐसे में कटिहार से अधिक प्रारंभिक ट्रेनों की आवश्यकता है, न कि मौजूदा ट्रेनों को विस्तारित कर उन पर और बोझ डालने की. सांसद श्री अनवर ने ट्रेन संख्या 15713 व 15714 कटिहार-पटना इंटरसिटी को जोगबनी तक विस्तारित करने के प्रस्ताव पर भी पुनर्विचार करने का अनुरोध किया. उन्होंने सुझाव दिया कि यदि जोगबनी तक कनेक्टिविटी बढ़ाने की जरूरत है तो वहां से नयी सुपरफास्ट राज्यरानी या इंटरसिटी सेवा शुरू की जा सकती है. कटिहार-पटना इंटरसिटी पहले से ही पूरी तरह यात्रियों की संख्या से भरी रहती है और इसका विस्तार करने से उसके संचालन में दिक्कतें आ सकती हैं. सांसद ने उम्मीद जतायी कि रेल महाप्रबंधक श्री श्रीवास्तव इन सुझावों और चिंताओं पर गंभीरता से विचार करेंगे. ताकि इस क्षेत्र की रेल सेवाओं में सुधार हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें