कटिहार. समाहरणालय स्थित एनआईसी सभागार में शुक्रवार को जिला समन्वय समिति की बैठक का 10 फरवरी से शुरू होनेवाली मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) राउंड की समुचित तैयारी की समीक्षा की गयी. बैठक में सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी शामिल थे. जानकारी दी गयी कि यह बैठक एमडीए अभियान की समयबद्ध और प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयोजित की गयी है. ताकि जिले में फाइलेरिया उन्मूलन के लक्ष्य को सफलतापूर्वक प्राप्त किया जा सके. एमडीए अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सिविल सर्जन, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी, डिप्टी वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी एवं कंसल्टेंट द्वारा विस्तृत उन्मुखीकरण प्रदान किया गया. सिविल सर्जन ने निर्देश दिया कि सुक्रत्या ऐप पर सभी रिपोर्टिंग समय पर सुनिश्चित की जाय. साथ ही किसी भी प्रकार की एडीआर की स्थिति में रैपिड रिस्पॉन्स टीम को तत्काल मौके पर भेजा जाय. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि दवा सेवन से इनकार करने वाले लाभार्थियों को उचित परामर्श देकर उन्हें एमडीए अभियान में शामिल किया जाय. बैठक में पिरामल फाउंडेशन की एबीसी टीम से डिस्ट्रिक्ट लीड आजाद सहैल प्रोग्राम लीडर रणविजय कुमार, प्रोग्राम ऑफिसर, अभिमन्यु कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है