सांसद ने कमलाबाड़ी बिजली उपकेंद्र अक्तूबर तक चालू कराने का दिया निर्देश
कमलाबाड़ी पीएसएस निर्माण कार्य का सांसद ने लिया जायजा
बलिया बेलौन. सालमारी के कमलाबाड़ी पीएसएस निर्माण कार्य की धीमी रफ्तार की शिकायत पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री सांसद तारिक अनवर शनिवार को स्थल निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने कहा की कमलाबाड़ी पीएसएस निर्माण कार्य का निरीक्षण किये. स्थानीय लोगों की शिकायत मिली थी. प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी नेता आफताब कंचन, आजम, नवाज शरीफ, मोतीलाल तांती, मिथिलेश मंडल, नकीब आलम, लालू भगत आदि ने कहा कि पीएसएस के निर्माण में लापरवाही बरती जा रही है. कार्य की रफ्तार इतनी धीमी है कि इस वर्ष भी काम पूर्ण होता नहीं दिख रहा है. शिकायत सुनने के बाद सांसद ने कार्यपालक अभियंता व मौजूद अन्य अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कमलाबाड़ी पीएसएस निर्माण में देरी के कारण बड़ी आबादी बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रही है. अतिशीघ्र पीएसएस का निर्माण कार्य पूर्ण किया जायेगा. क्षेत्र को बिजली आपूर्ति की जाये. अक्तूबर तक निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है. सभी लोगों का समस्या सुनने के बाद सांसद तारिक अनवर ने कहा की कमलाबाड़ी पावर सब स्टेशन का निरीक्षण किये. कार्य चल रहा है, बिजली विभाग के उच्च अधिकारी से दूरभाष पर बात भी किया. उन्होंने बताया कि अक्तूबर माह में बिजली आपूर्ति चालू कर दी जायेगी. ट्रांसफार्मर इसी सप्ताह में आ जायेगा. किसी भी हाल में हो अक्तूबर में चालू हो जाना चाहिए. इस दौरान मिथिलेश मंडल, इलियास, अवधेश मंडल, संजय सिंह, सऊद आलम आदि सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है