13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांव के विकास से जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लायें : डीएम

समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश

कटिहार समाहरणालय स्थित एनआईसी सभागार में जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा को लेकर बैठक आहूत की गयी. बैठक में मुख्य रूप से पंचायत सरकार भवन निर्माण, स्ट्रीट सोलर लाइट योजना, मुख्यमंत्री सात निश्चित योजना अन्तर्गत मुख्यमंत्री ग्रामीण गली-नाली पक्कीकरण योजना, जल-जीवन- हरियाली योजना, टाइड एवं अनटाइड योजना अन्तर्गत विभिन्न संचालित योजना, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के तहत निर्मित वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट, 15वीं एवं छठी वित्तीय आयोग से संबंधित विभिन्न योजनाओं के संबंध में समीक्षा की गयी. बैठक में डीएम ने सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी से पंचायतों में संचालित योजनाओं के संबंध विभाग से प्राप्त लक्ष्य की उपलब्धि, विभिन्न योजना से कराये जा रहे कार्यों, संवेदकों से प्राप्त विपत्रों के आलोक में भुगतान, प्राप्त आवंटन के आलोक में व्यय, विभिन्न पंचायतों में किये जा रहे सोलर लाइट अधिष्ठापित कार्यों एवं अधिष्ठापित सोलर लाइट की अद्यतन स्थिति आदि के संबंध विस्तृत जानकारी प्राप्त की. डीएम ने पंचायतों तथा विभाग से पूर्व में प्राप्त आवंटित राशि में बचे राशि से पंचायतों में नया योजना का चयन करने, चयनित योजनाओं का प्राक्कलन तैयार कर एक सप्ताह के अंदर प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त कर कार्यादेश निर्गत कराने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने विभागीय मापदंड के अनुसार गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने का भी निर्देश दिया है. बैठक में डीएम ने कहा कि जहां योजना से संबंधित कार्य प्रक्रियाधिन है. वहां यथाशीघ्र ही कार्य पूर्ण कराएं. जहां कार्य पूर्ण हो गया है. उस कार्य का गुणवत्ता की जांचोपरांत विपत्रों के सत्यापन के पश्चात एक सप्ताह के अंदर भुगतान सुनिश्चित कराने, सभी पूर्ण योजना का विभागीय पोर्टल पर अपलोड कराने, पंचायतों में पूर्व में प्राप्त राशि के व्यय के पश्चात अंकेक्षण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. सभी उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि विभाग द्वारा जो भी राशि आवंटित किया जाता है. उस राशि का व्यय विभागीय दिशा-निर्देश का शत-प्रतिशत अनुपालन करते हुए पंचायतों के विकासात्मक कार्यों के लिए करें. खराब सोलर लाइट की मरम्मत संबंधित एजेंसी करेगी —————————————————————- बैठक में डीएम ने सोलर लाइट से संबंधित योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि यह योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. सरकार को इस योजना को धरातल पर लाने का जो मंशा है. उसका पूर्ति आवश्यक हो और इस योजना का कार्य सभी पंचायतों में शत प्रतिशत पूर्ण हो. इसके अलावा डीएम ने सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी को चिह्नित पंचायतों में अच्छी क्वालिटी का गुणवत्तापूर्ण सोलर स्ट्रीट लाइट का अधिष्ठान सुनिश्चित कराने, पंचायतों में अधिष्ठापित सोलर लाइट की जांच कराने, जिस पंचायत के वार्ड में सोलर स्ट्रीट लाइट खराब अवस्था में है. सभी खराब सोलर स्ट्रीट लाइट का मरम्मत एक माह के अंदर एजेंसी कराने का निर्देश दिया. यह भी निर्देशित किया गया कि यदि एजेंसी के द्वारा खराब सोलर लाइट का मरम्मत या बदलाव नहीं कर रहे है तो वैसे एजेंसी का भुगताय योग्य राशि से खराब स्ट्रीट लाइट के राशि के समतुल्य राशि कटौती सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया. इस बैठक में उप विकास आयुक्त अमित कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें