आकांक्षी जिलों में चल रहे विकास कार्यों को 30 सितंबर के अंदर पूरा करें

नीति आयोग नई दिल्ली के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने नीति आयोग के आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत संचालित सभी प्रकार के महत्वपूर्ण योजनाएं के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा से समीक्षा की.

By Prabhat Khabar Print | June 28, 2024 11:20 PM

कटिहार. नीति आयोग नई दिल्ली के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने नीति आयोग के आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत संचालित सभी प्रकार के महत्वपूर्ण योजनाएं के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा से समीक्षा की. वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित समीक्षा के क्रम में सभी 112 आकांक्षी जिलों और 500 आकांक्षी ब्लॉकों में स्वास्थ्य, पोषण, कृषि, सामाजिक विकास और शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत विचार किया गया. साथ ही नीति आयोग द्वारा संचालित योजनाओं से जिला में विकासात्मक दिशा में कार्य करने के लिए कार्य योजना के माध्यम से चार जुलाई से 30 सितंबर 2024 के अंदर कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा नीति आयोग द्वारा आयोजित विभिन्न अभियान की गति में तेजी लाने और भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए नियमित रूप से आउटरीच गतिविधियां आयोजित करने का निर्देश दिया. डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों को भी आकांक्षी जिला कार्यक्रम अन्तर्गत संचालित योजनाओं के निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया. उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि निर्धारित लक्ष्य के अनुसार अपना कार्य में प्रगति लाएं और स-समय कार्य का निष्पादन करें तथा नीति आयोग द्वारा जिला को विकसित करने एवं लोग को जागरूक करें. बैठक में जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, आईसीडीएस, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्वास्थ्य समिति, जिला परियोजना प्रबंधक (जीविका), कुरसेला, मनिहारी व बलरामपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, एमओआईसी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, पीरामल के जिला स्तरीय टीम के साथ संचालित आकांक्षी जिला कार्यक्रम एवं आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के संपूर्णता अभियान को लेकर समीक्षात्मक का आयोजन आहूत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version