बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को करें चिह्नित, मुस्तैदी से करना होगा कार्य
प्रखंड स्थित सभागार में शुक्रवार को जिला कल्याण पदाधिकारी की अध्यक्षता में समन्वय समिति का बैठक आयोजित की गयी.
कुरसेला. प्रखंड स्थित सभागार में शुक्रवार को जिला कल्याण पदाधिकारी की अध्यक्षता में समन्वय समिति का बैठक आयोजित किया गया. बैठक में विभागों के कार्य प्रगति का समीक्षा करते हुए बाढ़ आने के पूर्व तैयारी को पूरा करने का दिशा निर्देश दिया गया. बाढ से प्रभावित होने वाले गांवों क्षेत्रों को चिन्हित कर राहत बचाव के लिए मुस्तैदी से कार्य करने की बात कही गयी. बीडीओ अजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि विभागों द्वारा संचालित विकास कार्यक्रमों का पर्यवेक्षण का कार्य किया जायेगा. इस कार्य में प्रखंड स्तर के पदस्थापित पदाधिकारियों का अपेक्षित सहयोग प्रदान किया जायेगा. प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक माह में दो बार बुलायी जायेगी. प्रखंड विकास पदाधिकारी उसके सदस्य सचिव होंगे. मौके पर बीपीआर ओ शांतनु ठाकुर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमर लाल, सीडीपीओ शिप्रा भारद्वाज, जीविका बीपीएम धीरेन्द्र कुमार, एमओ कुमार किंचित, बीडीओ कन्हैया भक्त सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है