डीटीओ ने मोटर यान निरीक्षक को वाहन चेकिंग का दिया निर्देश
सर्दी के मौसम को लेकर परिवहन विभाग ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है.
कटिहार. सर्दी के मौसम को लेकर परिवहन विभाग ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. मंगलवार को जिला परिवहन पदाधिकारी बालमुकुंद प्रसाद ने मोटर यान निरीक्षक के साथ परिवहन कार्यालय परिसर में बैठक की. जिसमें मुख्य रूप से मोटर यान निरीक्षक, ईएसआई वारिस उपस्थित थे. परिवहन पदाधिकारी ने मोटर यान निरीक्षक को निर्देशित किया कि वाहन चेकिंग अभियान जारी रखने का निर्देश दिये. उन्होंने ओवरलोडिंग वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने बिना हेलमेट मोटरसाइकिल चला रहे वाहन चालक के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाने को कहा. इस दौरान शहरी क्षेत्र में माइकिंग कराने की बात कही, ताकि लोग जागरूक हो. वाहन चालक बिना हेलमेट के बाइक नहीं चलायें तथा परिवहन एक्ट का शत प्रतिशत अनुपालन करें.
कुहासे में रॉन्ग साइड का उपयोग न करें
डीटीओ ने वाहन चालकों से अपील की है कि धुंध व कुहासे में गलत दिशा में वहां न चलाये. क्योंकि कुहासे के कारण विजिबिलिटी कम रहती है. जिस कारण चालक को सामने अधिक दिखाई नहीं पड़ता है. यही वजह रहती है कि सर्दी के मौसम में सड़क दुर्घटनाएं की घटना बढ़ जाती है. ऐसे में आवश्यक है सावधानी बरतें और दुर्घटना से बचें. उन्होंने कहा कि कुहासे के मौसम में वाहन धीरे-धीरे वह गति सीमा के अंदर चलायें. वाहनों में रिफ्लेक्टिंग टेप अवश्य लगायें. अपनी वाहनों में क्षमता से अधिक लोडिंग ना करें. दो पहिया वाहन चालक हेलमेट का प्रयोग करें तथा कार चालक सीट बेल्ट का उपयोग करें. स्कूली वाहनों में रिफ्लेक्टिंग टेप भी एलडीटी सीसीटीवी अवश्य लगायें. स्कूली वाहन में सीट से अधिक बच्चे को सवार ना करें. सभी वाहन चालक वाहनों के निबंधन कागजात, इंश्योरेंस, पॉल्यूशन, अगर वाहन कमर्शियल हो तो फिटनेस के कागजात अपडेट रखें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है