कटिहार. जिला पदाधिकारी सह जिला सड़क सुरक्षा समिति क अध्यक्ष के आलोक में जिला परिवहन की ओर से जिला सड़क सुरक्षा समिति की प्रथम त्रैमासिक बैठक का आयोजन की गयी. इस बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी ने सड़क दुर्घटनाओं में घायलों और मृतकों के आंकड़ों का विश्लेषण, सड़क दूर्घटना को कम करने के लिए नियमित रूप से वाहन, हेलमेट, वाहन बीमा से संबंधित कागजात एवं सीट बेल्ट चैकिंग अभियान, हाईवे पेट्रोलिंग, सड़क सुरक्षा मद में आवंटन और व्यय, ब्लैक स्पॉट स्थल चिन्हित करने, जन-जागरूकता अभियान को लेकर प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराने, एंबुलेंस की उपलब्धता, सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु एवं उससे संबंधित मुआवजा की स्थिति की गहन समीक्षा की गयी. बैठक में जिला के वैसे सड़क जो नेशनल हाईवे या स्टेट हाइवे सड़क पर जुड़ता है. ऐसे सड़कों को चिन्हित करते हुए सड़कों पर स्पीड ब्रेकर एवं साइन बोर्ड लगाने, नेशनल हाईवे एवं अन्य सड़कों पर मक्का सुखाने वाले लोगों पर रोक लगाने, नेशनल हाईवे पर अधिक दुर्घटना होने वाले जगहों को चिन्हित करते हुए सूचना पट एवं रम्बल स्ट्रिप्स लगाने तथा जिला में चलने वाले सभी ट्रैक्टर के ट्राली एवं बड़े वाहनों में रेडियम स्टीकर लगाने तथा जिला में जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से सड़क सुरक्षा व ट्रैफिक नियमों के संबंध में लोगों को जागरूक कराने के संबंध में विचार-विमर्श किया गया. इस प्रथम त्रैमासिक बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी के साथ-साथ सिविल सर्जन, पुलिस उपाधीक्षक, यातायात, परियोजना निदेशक, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण तिलरथ, बेगूसराय, जिला शिक्षा पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत मनिहारी, बारसोई, बलरामपुर, कुरसेला, बरारी एवं अमदाबाद, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, मोटरयान निरीक्षक एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है