सदस्यता अभियान में तेजी लाने का कार्यकर्ताओं को निर्देश

सदस्यता अभियान में तेजी लाने का कार्यकर्ताओं को निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 6:52 PM

प्रतिनिधि, हसनगंज प्रखंड स्थित सेंट्रल बैंक चौक हसनगंज में शनिवार को सदस्यता अभियान में तेजी लाने को लेकर राजद कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष श्रीलाल उरांव ने किया. पूर्व राज्य शिक्षा मंत्री डॉ. रामप्रकाश महतो ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार में कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम चल रहे हैं. सितंबर से ही नए सत्र की सदस्यता अभियान की शुरुआत हो गई है. जिसको लेकर सदस्यता अभियान युद्ध स्तर पर चलाना है. गांव-गांव में जाकर सभी जाति धर्म के लोगों को संगठन से जोड़ना है. लोगों को राजद की उपलब्धि को बताना है. सदस्यता अभियान 10 जनवरी तक समाप्त कर लिया जायेगा. इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद सदस्य कुमार कुलजीत, सरपंच अनिल मंडल, युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष विनोद यादव, समाजसेवी सलाउद्दीन, वार्ड सदस्य कलाम मियां, पूर्व प्रमुख सत्यनारायण महतो, मुस्तफा, असलम खान, रामानुज भगत, दीपनारायण साह, अरुण सिंह, शफीक, गया यादव, पूजा देवी, अर्जुन उरांव, अयोध्या उरांव सहित अन्य राजद कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version