केबी झा कॉलेज में कदाचारमुक्त माहौल में बुधवार को इंटर 12वीं की जून माह की परीक्षा शुरू हुई. परीक्षा तीन पालियों में ली गयी. केबी झा कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ जितेश कुमार ने बताया कि प्रथम पाली साढ़े दस से बारह बजे, द्वितीय पाली साढ़े बारह से दो बजे एवं तृतीय पाली तीन बजे से साढ़े चार बजे तक ली गयी. प्रथम पाली में रूम नंबर दो में वाणिज्य संकाय के अर्थशास्त्र के 46, द्वितीय पाली रूम नम्बर दो कला के पोल साइंस रौल नंबर एक से 76 में साठ, तृतीय पाली रूम संख्या दो में विज्ञान संकाय के भौतिकी के रौल नम्बर एक से 61 में साठ छात्र- छात्राओं ने शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा दी. रूम तीन में प्रथम पाली में कला संकाय के अर्थशास्त्र के 39, द्वितीय पाली में रूम तीन में कला संकाय के पोल साइंस के रौल नम्बर 77 से 149 में साठ, तृतीय पाली में रूम नम्बर तीन में विज्ञान संकाय के भौतिकी में रौल नम्बर 62 से 121 में साठ छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी. द्वितीय पाली में रूम नम्बर चार में कला संकाय के पोल साइंस के रौल नम्बर 248 में 90, तृतीय पाली में रूम नम्बर चार में ही विज्ञान संकाय के भौतिकी विषय के रौल नम्बर 122 से 214 में 90 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी. पुन:द्वितीय पाली में रूम नम्बर छह में कला संकाय के पोल साइंस में रौल नम्बर 249 से 379 में 120, तृतीय पाली में रूम नम्बर छह में विज्ञान संकाय के भौतिकी में रौल नम्बर 215 से 391 में 120 ने भाग लिया. द्वितीय पाली में रूम नम्बर नौ में पोल साइंस के रौल नम्बर 380 से 439 में 45, तृतीय पाली में रूम नम्बर नौ में भौतिकी में रौल नम्बर 392 से 452 में 60 छात्र-छात्राओं ने शांतिपूर्ण माहौल में भाग लेकर परीक्षा दी. द्वितीय पाली में रूम नम्बर दस में पोल साइंस के रौल नम्बर 440 से 512 में 45, तृतीय पाली में रूम नम्बर दस में भौतिकी में रौल नम्बर 453 से 512 में 40 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया. पुन:द्वितीय पाली में रूम नम्बर 13 में अकाउटेंसी में 68, तृतीय पाली में रूम नम्बर बारह में इपीएस के 22 परीक्षार्थियों ने पहले दिन परीक्षा कदाचारमुक्त माहौल में दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है