तीर्थानंद झा मेमोरियल अंतर जिला वॉलीबॉल चैंपियानशिप 29 को
तीर्थानंद झा मेमोरियल अंतर जिला वॉलीबॉल चैंपियानशिप 29 को
बरारी. प्रखंड के श्रीगांधी स्मृति भवन गुरूबाजार द्वारा आयोजित तीर्थानंद झा मेमोरियल इंटर डिस्ट्रीक्ट वॉलीबॉल चैंपियानशिप 2024 को लेकर काढागोला रेलवे स्टेडियम पूरी तरह से मेजबानी को तैयार हो गया है. आयोजन समिति खेल एमडी, खेल सचिव नागेन्द्र चौरसिया, प्रो विनोद प्रसाद यादव, बबलू गुप्ता, अशोक मेहता, हबीउर रहमान, तलेश्वर, राम सिंह, अनिश, साहिल आदि ने खेल मैदान का निरीक्षण कर बताया कि खेल मैदान खिलाड़ी की मेजबानी को पूरी तरह तैयार है. इस चैंपियानशिप में करीब दर्जन भर टीम के भाग लिया है. जिसमें अभी तक आधा दर्जन टीमों ने अपना पंजीयन करा लिया है. भागलपुर, मकनपुर, सोनवर्षा, बेगुसराय, कटिहार, पूर्णिया, सहरिया, सिमरिया, खैरा, मोहनपुर, शमशेरगंज आदि टीमों ने भाग लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है