12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर परीक्षा 2025: कटिहार के 42 परीक्षा केंद्रों पर 22417 परीक्षार्थी होंगे सम्मिलित

इंटर परीक्षा 2025: कटिहार के 42 परीक्षा केंद्रों पर 22417 परीक्षार्थी होंगे सम्मिलित

– तीसरी नजर से परीक्षा संचालन की होगी निगरानी – जिला प्रशासन ने शुरू की कदाचार मुक्त परीक्षा की तैयारी प्रतिनिधि, कटिहार इंटर परीक्षा 2025 के सफल आयोजन को लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुट गयी है. जिले के शहरी क्षेत्र के अलावा बारसोई व मनिहारी अनुमंडल क्षेत्र में इंटर परीक्षा 2025 के लिए कुल 42 परीक्षा केंद्र बनाए गए है. कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के मार्गदर्शिका के आलोक में जिला प्रशासन ने परीक्षा संपन्न कराने को लेकर तैयारी शुरू की है. शिक्षा विभाग के सूत्रों की मानें तो इंटर की परीक्षा में इस बार 22417 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे. जिसमें विज्ञान संकाय में 7795 छात्र छात्राएं है. जबकि कला संकाय में 14171 व कॉमर्स में 451 छात्र छात्राएं शामिल है. वोकेशनल में एक भी छात्र छात्राएं नहीं है. इन केंद्रों पर छात्रा देंगे इंटर की परीक्षा ——————————————– मिली जानकारी के अनुसार इंटर परीक्षा के लिए 42 परीक्षा केंद्र बनाए गए है. जिन संस्थान में इंटर की परीक्षा आयोजित की जायेगी. उनमें कटिहार अनुमंडल, मनिहारी व बारसोई अनुमंडल के परीक्षा केंद्र शामिल है. जानकारी के मुताबिक 24 परीक्षा केंद्र छात्राओं के लिए निर्धारित किया गया है. इसमें कटिहार शहर के मारवाड़ी पाठशाला बड़ा बाजार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बर्मा रिफ्यूजी कॉलोनी, इंटर कॉलेज बीएमपी सात, मैरी इमैकुलेट बरमसिया, बेतेल मिशन स्कूल लड़कनियां, सीमांचल माइनॉरिटी बीएड कॉलेज, त्रिवेणी नायक मध्य विद्यालय लड़कमियां, मारवाड़ी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फसिया, उमा देवी मिश्रा बालिका उच्च विद्यालय, उच्च विद्यालय हॉस्पिटल रोड कटिहार, मध्य विद्यालय बीएमपी सात, अपग्रेडेड उच्च विद्यालय मनियां, माहेश्वरी एकेडमी परीक्षा केंद्र शामिल है. जबकि मनिहारी अनुमंडल के कन्या मध्य विद्यालय मनिहारी, बीपीएसपी उवि मनिहारी, पीएलएसएन बालिका उवि मनिहारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुलीपाड़ा मनिहारी तथा बारसोई अनुमंडल के प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय बारसोई, उच्च विद्यालय बारसोई, उत्क्रमित मध्य विद्यालय भाग बारसोई, कन्या मध्य विद्यालय बारसोई बाजार, आदर्श मध्य विद्यालय बारसोई घाट,, बारसोई पब्लिक स्कूल, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मौलानापुर बारसोई शामिल है. छात्र के लिए यहां बने है परीक्षा केंद्र —————————————— छात्र के लिए कटिहार शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में 18 परीक्षा केंद्र निर्धारित किया गया है. जिनमें गांधी उच्च विद्यालय न्यू कॉलोनी, सीताराम चमरिया इंटर कॉलेज, उच्च विद्यालय हफलागंज, सुर तुलसी इंटर कॉलेज, मिडिल स्कूल हवाई अड्डा, राजकीय उच्च विद्यालय, एए एम चिल्ड्रेन एकेडमी फासिया, हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय, प्रतिभा पब्लिक स्कूल कोर्ट कैम्पस, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिरसा, स्कॉटिश पब्लिक स्कूल, उर्दू मध्य विद्यालय कदवा रामपारा, मध्य विद्यालय तेजा टोला, आदर्श उच्च विद्यालय न्यू कॉलोनी, अपग्रेडेड उच्च विद्यालय रानी पतरा सिंघिया, मनसाही, मिडिल स्कूल रानीपतरा सिंघिया, एमबीटीए इस्लामिया उच्च विद्यालय, उच्च विद्यालय बीएमपी सात शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें