इंटर परीक्षा: सातवें दिन 215 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

इंटर परीक्षा: सातवें दिन 215 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 9:49 PM

– दोनों पाली में सख्ती से की गई परीक्षा की निगरानी कटिहार जिले के 42 परीक्षा केंद्रों पर सोन को सातवें दिन भी इंटर की परीक्षा कदाचारमुक्त व स्वच्छ वातावरण में ली गयी. परीक्षा में कुल 7868 में से 7653 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए. परीक्षा के सातवें दिन कुल 215 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. शहरी क्षेत्र के 31 एवं बारसोई व मनिहारी अनुमंडल के सात व चार परीक्षा केंद्रों पर इंटर की परीक्षा गत एक फरवरी से संचालित की जा रही है. यह परीक्षा आगामी 15 फरवरी तक चलेगी. सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी के साथ सुरक्षा बल तैनात किये गये है. गस्ती एवं उड़न दस्ता टीम भी विभिन्न परीक्षा केंद्र पर जाकर परीक्षा संचालन का जायजा लेते रहे. परीक्षा से पूर्व परीक्षार्थियों को प्रवेश द्वार पर ही जांच पड़ताल की गयी. परीक्षा केंद्र के भीतर जाने दिया गया. साथ ही सीसीटीवी एवं वीडियोग्राफी से भी निगरानी की जा रही है. मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ले जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध है. सोमवार को भी प्रशासनिक एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी विभिन्न परीक्षा केंद्र पर जाकर परीक्षा का जायजा लिया. जिला शिक्षा पदाधिकारी व समिति की ओर से तैनात किये गये नोडल पदाधिकारी सहित कई अधिकारियों ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा संचालन का जायजा लिया. कड़ी सुरक्षा के बीच जारी है परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सातवें दिन भी इंटर की परीक्षा जारी रही. परीक्षा केंद्रों के मुख्य द्वार पर परीक्षार्थियों की जांच की गयी. मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान परीक्षा केंद्र के भीतर ले जाने पर पूरी तरह रोक थी. जिन परिक्षार्थियों के पास मोबाइल था. उसे रख लिया गया. परीक्षा समाप्ति के बाद उन्हें मोबाइल लौटाया गया. परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी के साथ सुरक्षा बल भी तैनात थे. सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी के जरिये परीक्षा की निगरानी हो रही है. स्वच्छ व कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए वीडियोग्राफी करायी जा रही है. विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर उड़नदस्ता टीम व अधिकारी भी जाकर परीक्षा का जायजा लिया. शिक्षा विभाग के स्थानीय कार्यालय के अनुसार परीक्षा के सातवें दिन बुधवार को जिले के 42 परीक्षा केंद्र पर 7868 परीक्षार्थी के विरुद्ध 7653 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए. 215 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. प्रथम पाली में 4470 के विरुद्ध 4347 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए. जबकि इस पाली में 123 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये. दूसरी पाली में 3398 के विरुद्ध 3306 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए. इस पाली में 92 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version