इंटर परीक्षा: छठे दिन 475 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित, दोनों पालियों में 19464 छात्र-छात्राओं ने दी परीक्षा

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से जिले के 42 परीक्षा केंद्रों पर शनिवार को इंटर की परीक्षा जारी रही. कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा ली गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 6:37 PM

कटिहार. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से जिले के 42 परीक्षा केंद्रों पर शनिवार को इंटर की परीक्षा जारी रही. कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा ली गयी. सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षाबलों के साथ दंडाधिकारी तैनात दिखे. साथ ही प्रशासनिक व शिक्षा विभाग के अधिकारी भी विभिन्न परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर परीक्षा संचालन का जायजा लिया. दोनों पालियों में कुल 19939 परीक्षार्थियों में से 19464 परीक्षार्थियों ने शनिवार को परीक्षा दी. दोनों पालियों से कुल 475 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. प्रथम पाली में विज्ञान व वाणिज्य संकाय के लिए हिंदी तथा दूसरी पाली में कला व विज्ञान संकाय के लिए क्रमशः इतिहास व कृषि विषय की परीक्षा ली गयी. परीक्षा के सफल संचालन के लिए समिति की ओर से तैनात किए गए नोडल पदाधिकारी ने भी कई परीक्षा केंद्रों पर जाकर परीक्षा संचालन का जायजा लिया. इस बीच परीक्षा संपन्न होने के बाद उत्तर पुस्तिका को समाहरणालय के समीप स्थित बहुउद्देशीय प्रशाल भवन में बनाये गये वज्र गृह में पहुंचा दिया गया. वज्र गृह में उत्तर पुस्तिका की बारकोडिंग कड़ी सुरक्षा व्यवस्था व सीसीटीवी की निगरानी में की जा रही है. दूसरी तरफ वरीय पदाधिकारी भी वज्रगृह में जाकर निरीक्षण कर रहे है. परीक्षा के बाद छात्र-छात्राओं के शहर में आवाजाही होने की वजह से जाम की भी स्थिति उत्पन्न हो गयी. शहर के प्रमुख चौक चौराहा व सड़कों पर परीक्षा शुरू होने व संपन्न होने के समय जाम की स्थिति उत्पन्न होती रही. आम लोगों को पैदल चलने में भी कठिनाई होने लगी.

सीसीटीवी की निगरानी में हो रही परीक्षा

सभी 42 परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी लगाया गया है. सीसीटीवी की निगरानी से परीक्षा का संचालन किया जा रहा है. साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफी भी करायी जा रही है. परीक्षा केंद्र के भीतर इलेक्ट्रॉनिक सामान, मोबाइल व अन्य गैजेट्स ले जाने पर पूरी तरह रोक लगायी गयी है. परीक्षा के सफल संचालन के लिए वरीय पदाधिकारियों ने कई परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर परीक्षा संचालन का जायजा लिया. साथ ही उड़न दस्ता टीम ने भी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर परीक्षा का जायजा लिया. स्थानीय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अनुसार प्रथम पाली में 6372 परीक्षार्थियों में से 6243 परीक्षार्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हुए. जबकि इस पाली में 129 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. जबकि दूसरी पाली में 13567 परीक्षार्थी में से 13221 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिया. जबकि इस पाली में 346 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. उल्लेखनीय है कि शनिवार को प्रथम पाली में विज्ञान व वाणिज्य संकाय के लिए हिंदी तथा दूसरी पाली में कला व विज्ञान संकाय के लिए क्रमशः इतिहास व कृषि विषय की परीक्षा ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version