इंटरमीडिएट की सेंटअप परीक्षा शुरू

परीक्षा 18 नवंबर तक होगी संचालित

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 11:12 PM

कटिहार. इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 में सम्मिलित होने वाले नियमित, स्वतंत्र व क्वालिफाइंग कोटि के छात्र-छात्राओं की सेंटअप परीक्षा जिले के सभी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व महाविद्यालय में सोमवार से शुरू हो गयी है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटर परीक्षा में सम्मिलित होनेवाले छात्र छात्राओं के लिए सेंटअप परीक्षा का शिड्यूल जारी किया है. यह परीक्षा 18 नवंबर तक जारी रहेगी. जारी शिड्यूल के अनुसार सेंटअप परीक्षा के पहले दिन सोमवार को पहली पाली में विज्ञान संकाय के लिए भौतिकी, कला संकाय के लिए दर्शन शास्त्र ली गयी है. जबकि वाणिज्य संकाय के लिए इंटरपेनयुरशिप व वोकेशनल के लिए फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा हुई है तथा दूसरी पाली विज्ञान संकाय के रसायन शास्त्र, कला संकाय के राजनीतिक शास्त्र, वाणिज्य संकाय के एकांटेंसी की परीक्षा हुई. जबकि इसके मंगलवार को पहली पाली में विज्ञान व कला संकाय के गणित एवं दूसरी पाली में कला संकाय के भूगोल, विज्ञान के जीव विज्ञान व वाणिज्य संकाय के बिजनेस स्टडी की परीक्षा होगी. इसी तरह अन्य दिनों के लिए भी परीक्षा का शिड्यूल समिति की ओर से जारी किया गया है. उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुर्गास्थान के प्रधानाध्यापक अजीत कुमार ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के दिशानिर्देश के आलोक में कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा ली जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version