कटिहार. जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में मंगलवार को जिले के सभी बुनियाद केंद्र में अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस अंतर्गत अंतर-पीढ़ीगत एकजुटता का उत्सव मनाया गया. इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण और सम्मान के लिए सामूहिक प्रतिबद्धता को सार्थक बनाने को लेकर विशेष शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक अमरेश कुमार ने किया. आयोजन की शुरुआत प्रतिज्ञा लेते हुए किया गया. इसके बाद कार्यक्रम में शामिल वृद्धजन ने एकल वार्ता के जरिये अपने अनुभवों को साझा किया. साथ ही सहायक निदेशक ने माता-पिता, वरिष्ठ नगारिक एवं भरण पोषण के तहत सामाजिक सुरक्षा योजना एवं बुनियाद केंद्र से मिलने वाले लाभों की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम के अंत में आये हुए सभी वृद्धजनों को शॉल से सम्मानित।किया गया. समाज कल्याण विभाग बिहार पटना के दिशानिर्देश के आलोक में इस शिविर का आयोजन पूरे अक्टूबर माह में किया जाना है. इस शिविर का मुख्य तौर पर समाज में वरिष्ठ नागरिकों को सामुदायिक सहभागिता, शैक्षिक पहल में भागीदारी, स्वास्थ्य कल्याण संबंधी शिविरों में भागीदारी, वरिष्ठ नागरिकों के योगदान को मान्यता प्रदान करने वाले कार्यक्रम में भागीदारी, पारिवारिक संबंधों में प्रगाढ़ता में वृद्धि करने वाले. कार्यक्रमों में हिस्सेदारी एवं विभिन्न मीडिया माध्यमों के माध्यमों से अंतर-पीढ़ी संबंधों को महत्व के प्रचार-प्रसार संबंधी कार्यों में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तर, अनुमंडल स्तर, स्वास्थ्य केंद्र स्तर, प्रखंड स्तर एवं पंचायत स्तर पर इस कार्यक्रम का संचालन पूरे अक्टूबर माह में किया जाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है