Loading election data...

बुकिंग काउंटर पर नकद रहित टिकट के लिए क्यूआर कोड मशीनों की शुरूआत

क्यूआर कोड मशीनों की शुरुआत होने से यात्रियों को मिलेगी सुविधा

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 10:30 PM

कटिहार. डिजिटल इंडिया विजन को बढ़ावा देने को लेकर कटिहार रेलवे स्टेशन पर बुकिंग काउंटर पर क्यूआर कोड लगी मशीन की शुरूआत कर दी गयी है. पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के पांच रेल मंडल के बुकिंग काउंटरों पर नकद रहित लेनदेन की सुविधा को लेकर 422 स्थानों पर कुल 191 क्यूआर कोड मशीनें उपलब्ध करायी गयी है. इन स्थानों पर अब तक कुल 587 काउंटरों को इस सुविधा से लैस किया गया है. इसके अलावा 189 अतिरिक्त क्यूआर कोड मशीनें खरीद के अंतिम चरण में हैं. जल्द ही कुछ चुनिंदा स्टेशनों पर यह स्थापित की जायेगी. क्यूआर कोड मशीनों से लैस कुछ प्रमुख स्टेशनों में गुवाहाटी, कामाख्या, न्यू जलपाईगुड़ी, रंगिया, न्यू तिनसुकिया, कटिहार, न्यू बंगाईगांव, गोवालपारा टाउन, दार्जिलिंग, किशनगंज, न्यू कोचबिहार, घुम आदि शामिल हैं. क्यूआर कोड आधारित टिकट प्रणाली से यात्रियों को मिलेगी सुविधा क्यूआर कोड आधारित टिकटिंग प्रणाली यात्रियों को विभिन्न डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से अपने टिकट बुक करने और स्टेशन पर क्यूआर कोड को स्कैन कर स्वत: टिकट प्राप्त करने की सुविधा देगी. इस कदम से टिकट काउंटरों पर कतार कम होने, नकद का कम से कम उपयोग और तेज एवं सुरक्षित टिकटिंग प्रक्रिया सुनिश्चित होने की उम्मीद है. नकद रहित टिकटिंग के लिए क्यूआर कोड मशीनों की शुरुआत एनएफ रेलवे द्वारा सेवाओं को आधुनिक बनाने और यात्री सुविधा बढ़ाने के प्रयासों की दिशा में एक और उपलब्धि है. टिकटिंग प्रणालियों में नवीन तकनीकों को अपनाने से ट्रेन यात्रियों के लिए यात्रा करना और अधिक आसान एवं सुरक्षित हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version