प्रेशर हॉर्न को लेकर परिवहन विभाग ने चलाया जांच अभियान
जिला प्रशासन ने ध्वनि प्रदूषण को लेकर वाहनों में लगे प्रेशर हॉर्न, गाड़ी के ऊपर में अतिरिक्त लाइट को लेकर जांच अभियान चला कर तकरीबन दो लाख रुपए जुर्माना राशि वसूला है.
जांच अभियान में दो लाख रुपये वसूला जुर्माना
कटिहार. जिला प्रशासन ने ध्वनि प्रदूषण को लेकर वाहनों में लगे प्रेशर हॉर्न, गाड़ी के ऊपर में अतिरिक्त लाइट को लेकर जांच अभियान चला कर तकरीबन दो लाख रुपए जुर्माना राशि वसूला है. बता दें कि मंगलवार को जिला परिवहन पदाधिकारी बालमुकुंद प्रसाद एवं संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में परिवहन विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मी सहित बल ने शहर के सहायक थाना क्षेत्र के अमर जवान चौक एवं महिला थाना के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान दर्जनों गाड़ियों में प्रेशर हॉर्न लगा हुआ था, जिसे परिवहन विभाग ने पकड़ा तथा उसे जुर्माना राशि वसूल किया. इसके अलावा वाहनों के ऊपर में लगे अतिरिक्त लाइट लगाने वाले वाहनों से लाइट खोल दिया गया तथा वाहन चालक को वार्निंग दी गयी कि वाहन के ऊपर में अतिरिक्त लाइट नहीं लगाएंगे. इसके अलावा बगैर निबंधित ई-रिक्शा को पकड़ा तथा उससे जुर्माना राशि वसूल किया. ध्वनि प्रदूषण को ले प्रेशर हॉर्न लगाने के खिलाफ वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान वाहनों के ऊपर में लगे अतिरिक्त लाइट को खुलवाया गया. साथ ही बगैर निबंधित ई-रिक्शा की जांच की गयी. जिसमें दर्जनों वाहनों को पकड़ा गया और उसे तकरीबन दो लाख रुपये जुर्माना राशि वसूल किया गया. आगे भी यह चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा.बालमुकुंद प्रसाद, जिला परिवहन पदाधिकारीB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है