10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात सदस्यीय जांच टीम ने किया एसडी लॉ कॉलेज का निरीक्षण

आशान्वित जांच के बाद मान्यता को जगी शिक्षाविदों में आश

कटिहार. हाईकोर्ट पटना के आदेश पर रविवार को स्थानीय सूर्य देव विधि महाविद्यालय कटिहार में पूर्व न्यायाधीश पटना उच्च न्यायालय के अंजना मिश्रा, डॉ अमित वेद बीसीआइ मेंबर, डॉ ज्योति प्रसाद बोरा गुवाहाटी विश्वविद्यालय विधि विशेषज्ञ, प्रेम नाथ ओझा, राजीव शरण पटना वीसीआई मेंबर निरीक्षण करने पहुंचे. सुबह करीब साढ़े दस बजे कॉलेज परिसर में आने के बाद शासी निकास के सचिव डॉ विनोद कुमार ओझा, कॉलेज के प्राचार्य विनोद कुमार सिंह समेत अन्य ने बुके देकर गर्मजोशी से स्वागत किया. पहले चरण के तहत अतिथि कक्ष में कॉलेज नन टीचिंग कर्मचारी और टीचिंग कर्मचारियों के सभी फाइलों का निरीक्षण किया गया. इस दौरान कॉलेज के भूमि विवरण की जानकारी और दस्तावेजों को गहनता से जांच की गयी. लीगल ऐड क्लिनिक प्रथम चरण में ही जांच की गयी. दूसरे चरण में लाइब्रेरी की जांच, तीसरे चरण में मूट कोर्ट का जांच व चौथे चरण में सभी शिक्षकों से पूछताछ की गयी. जो करीब डेढ़ घंटे तक चली. उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश अंजना के नेतृत्व में उनके सहयोगी दल के साथ सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों से पूछताछ की गयी. कॉलेज में लाइब्रेरी और मूट कोर्ट की पूरी तरह फिजिकल वेरिफिकेशन किया गया. इस दौरान कॉलेज के प्राचार्य विनोद कुमार सिंह से कई सवाल पूछे गये जिनका जवाब संतोषप्रद दिया गया. कई फैकल्टी को भी उनके विषय के अनुसार जवाब पूछे गये. जांच के उम्मीद से बेहतर होने के बाद कॉलेज शिक्षकों व कर्मचारियों में खुशी छायी रही. उनलोगों ने उम्मीद जताया कि जल्द ही एसडी लॉ कॉलेज की मान्यता बहाल हो जायेगी और नामांकन प्रारंभ कर दिया जायेगा. उच्च न्यायाधीश अंजना मिश्रा को सूर्य देव विधि महाविद्यालय प्राचार्य विनोद कुमार सिंह ने शॉल व पुष्प गुच्छ देकर सह सम्मान किया गया. डॉ अमित वेद, डॉ ज्योति प्रसाद बोरा व प्रेमनाथ ओझा को भी पग शाॅल व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया. मौके पर कॉलेज के शासी निकास के सचिव डॉ विनोद कुमार ओझा, प्राचार्य विनोद कुमार सिंह, सुशील कुमार सिंह, सहायक प्राध्यापक कुंदन कुमार, राकेश कुमार, आशीष कुमार, वीरेंद्र मिश्रा, राजदीप कुमार, विनोद कुमार, धीरज कुमार झा, जितेंद्र कुमार, रवि करण, मनोज श्रीवास्तव, कुमार सोमप्रभा झा, ब्यूटी रानी, अमृता कुमारी, चांदनी पांडे, सुदामा चंद्र मोहाली सहित प्राध्यापक, सहायक शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों में सुशील कुमार दास, अविनाश चंद्र, प्रकाश कुमार मंडल, डोली कुमारी, गौतम कुमार, गौरव कुलकर्णी, शुभम कुमार, गोविंद पोद्दार, सेवा प्रमुख उमेश भास्कर आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें