पूर्व मंत्री के निधन से राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति : जिलाध्यक्ष
पूर्व मंत्री को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
कटिहार. प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विधायक रहे व बिहार सरकार में मंत्री रहे महेंद्र नारायण यादव के निधन के बाद कटिहार जिला के राजनीतिक दलों में भी शोक की लहर है. अलग-अलग दल से जुड़े नेता पूर्व मंत्री के निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं. इसी क्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील कुमार यादव के मिरचाईबाड़ी स्थित आवासीय कार्यालय में एक शोकसभा का आयोजन किया गया. शोकसभा की अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने किया. शोकसभा में कांग्रेस नेताओं ने दो मिनट का मौन रखकर पूर्व मंत्री महेंद्र नारायण यादव की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया. मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि पूर्व मंत्री महेंद्र नारायण यादव का निधन बेहद दुःखद है. उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. दिवंगत आत्मा की चिर शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना है. उन्होंने कहा कि स्व महेंद्र नारायण यादव मंत्री व विधायक के रूप में अपनी जिम्मेदारी का कुशलतापूर्वक निर्वाहन किया था. उन्हें समाजवाद का मुखर समर्थक माना जाता था. यही वजह थी कि राजनीति में उन्हें जनता के बीच लोकप्रिय बना दिया था. बिहार के साथ-साथ कटिहार की राजनीति में अलग पहचान रखने वाले महेन्द्र नारायण यादव के निधन पर हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि पूर्व मंत्री को ईश्वर अपने चरणों में स्थान प्रदान करें और हम सभी कांग्रेस कार्यकर्ता एवं इंडिया गठबंधन के नेता उनके बताए गये मार्ग पर चलने का प्रयास करेंगे. कांग्रेस नेता विनोद यादव व वरिष्ठ अधिवक्ता हसन अली ने बताया कि पूर्व मंत्री ने हमेशा जनता के दिलों में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. मौके पर मनिहारी मुख्य पार्षद सह राजद नेता राजेश कुमार उर्फ लाखों यादव, कांग्रेस के नगरध्यक्ष राजेश रंजन मिश्रा, हसन अली, अवधेश कुमार मंडल, अजीत कुमार झा, दिलीप कुमार चौधरी, तेज नारायण सिंह, मेजर जमाल, विनोद कुमार यादव, अमरकांत तिवारी, सुबोध यादव, गोपाल चंद्र यादव, अरुण प्यासा, प्रीतम चक्रवर्ती, दीपक प्रसाद, लालू, विवेकानंद यादव, सतीश कुमार सिंह, शकूर आलम सहित बड़ी संख्या में इंडिया गठबंधन से जुड़े नेता व कार्यकर्ता मुख्य रूप से मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है