हसनगंज में नौ लाख से सिंचाई नाली निर्माण कार्य का शुभारंभ

हसनगंज में नौ लाख से सिंचाई नाली निर्माण कार्य का शुभारंभ

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 7:12 PM

हसनगंज प्रखंड स्थित जगरनाथपुर पंचायत के साहिल के खेत से स्टेट टिवेल होते हुए तैयब के खेत के आगे तक सिंचाई नाली निर्माण कार्य का शुभारंभ जिला परिषद सदस्य शाहिद अख्तर, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि गौतम कुमार, मुखिया प्रतिनिधि हृदय नारायण उरांव व उपमुखिया रवि कुमार साह आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. कई वर्षों की मांग आज पुरी हुई है. जिला परिषद अंश से पंद्रहवीं वित्त आयोग के टाइड मद से तकरीबन 09 लाख की लागत राशि से सिंचाई नाली का निर्माण कार्य शुरु हुआ है. किसानों की सुविधा को देखते हुए सिंचाई नाली का निर्माण कराया जा रहा है. सिंचाई नाली बन जाने से किसानों को खेत पटवन में सुविधा होगी. सिंचाई नाली के माध्यम से किसानों के खेत तक सिंचाई के लिए पानी आसानी से पहुंच पायेगा. समाजसेवी गौतम कुमार, हृदय नारायण उरांव, वार्ड सदस्य रईस, अशोक यादव, अशफाक आलम, नसीम सहित स्थानीय कई जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version