विधानसभा में उठा विद्युत आपूर्ति की समस्या मुद्दा

कदवा विधायक डॉ शकील अहमद खान ने अपने क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की समस्या को विधानसभा में उठाया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 26, 2024 6:10 PM

बलिया बेलौन. कदवा विधायक डॉ शकील अहमद खान ने अपने क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की समस्या को विधानसभा में उठाया. इस दौरान उन्होंने ऊर्जा मंत्री से जानना चाहा कि कदवा विधानसभा अंतर्गत कदवा, डंडखोरा प्रखंड की 36 पंचायतों में विद्युत उपभोक्ताओं को नियमित विद्युत आपूर्ति नहीं की जाती है. उक्त प्रखंड के विभागीय अभियंताओं ने विद्युत आपूर्ति में आई तकनीकी खराबी को दूर करने में लापरवाही बरती जाती है. यदि हां तो सरकार कब तक लापरवाह अभियंताओं पर कार्रवाई करते हुए उक्त प्रखंड के उपभोक्ताओं को नियमित विद्युत आपूर्ति करने का विचार रखती है. इस मामले पर विभाग के द्वारा जवाब देते हुए कहा कि वस्तुस्थिति यह है की कदवा, डंडखोरा प्रखंड अंतर्गत विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली की उपलब्धता के अनुरूप नियमित विद्युत आपूर्ति की जाती है. विद्युत आपूर्ति में आई तकनीकी खराबी को जल्द से जल्द पूर्ण करते हुए प्राथमिकता के आधार पर आपूर्ति बहाल की जाती है. जिस से लापरवाही नहीं बरती जा रही है. उल्लेखनीय है कि कटिहार जिला के कदवा प्रखंड में राज्य योजना के अन्तर्गत बलिया बेलौन के बिदेपुर में उप शक्ति केन्द्र निर्माणाधीन है. जिस का लक्ष्य मार्च 2025 के निर्माण के पश्चात विद्युत आपूर्ति की समस्या समाप्त हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version