12 बीएओ को सर्विस बीज नमूना नहीं भेजने पर जारी किया स्मार पत्र

12 बीएओ को सर्विस बीज नमूना नहीं भेजने पर जारी किया स्मार पत्र

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 7:20 PM

– चौबीस घंटे के अंदर किसान सलाहकार के माध्यम से बीज भेजने का दिया निर्देश कटिहार सर्विस बीज नमूना जिला मुख्यालय नहीं भेजने पर जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने 18 जनवरी को 12 प्रखंडों के बीएओ को स्मार पत्र जारी किया है. उप निदेशक शष्य बीज विश्लेषण कृषि निदेशालय पटना के 9 दिसंबर 2024 एवं कार्यालय से 19 दिसंबर को जारी पत्र के आलोक कटिहार, कोढ़ा, फलका, समेली, कुरसेला, हसनगंज, डंडखोरा, कदवा, मनसाही, बारसोई, अमदाबाद एवं बलरामपुर के प्रखंड कृषि पदाधिकारी को बताया गया कि प्रासंगिक पत्र के आलोक में निर्देश दिया गया था कि प्रति प्रखंड से 13 सर्विस नमूना किसान द्वारा रबी 2024 में बुआई किये जाने वाले घर का बीज गेहूं, दलहन, तेलहन, मक्का बीज किसान सलाहकार के माध्यम से कार्यालय में भेजने का निर्देश दिया था. अब तक इन सभी के यहां से अप्राप्त है. कार्यालय द्वारा बार-बार निर्देश देने के बाद भी इस कार्य को इन सभी के द्वारा गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है. अंतिम स्मार पत्र देते हुए चौबीस घंटे के अंदर किसान सलाहकार के माध्यम से सर्विस बीज नमूना किसानों से प्राप्त कर कार्यालय में जमा कराना सुनिश्चित करेंगे. ताकि गुणवत्ता जांच के लिए सहायक बीज परीक्षण पदाधिकारी सहरसा को भेजा जा सके. इसके लिए दिये गये फॉर्मेट में क्रम संख्या, किसान का नाम, पिता, पति का नाम, ग्राम, पंचायत, प्रखंड के अलावा मोबाइल नंबर इंगित करना अनिवार्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version