कालीपूजा में लाइसेंस लेना अनिवार्य, डीजे बजाने पर होगी कार्रवाई
दिपावली, काली पूजा व छठ को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
बरारी. प्रखंड के सेमापुर ओपी परिसर में सीओ मनीष कुमार व थानाध्यक्ष हरि प्रसाद यादव की संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक में दीपावली, काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर क्षेत्र से आये जनप्रतिनिधि एवं पूजा समिति के साथ चर्चा हुई. सीओ व ओपीध्यक्ष ने बताया कि दीपावली का त्योहार में वैसे पटाखों का इस्तेमाल ना करें. जिससे किसी को भी नुकसान होता हो. किसी भी प्रकार का अफवाह पर ध्यान ना दें. थाना को सुचित करें. कालीपूजा के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है. छठ पूजा में छठ घाट की बारीकी को देख एवं खतरनाक घाट से दूरी बनाए रखें. छठ घाटों का निरीक्षण उपरांत व्यवस्था की जायेगी. पूजा आदि में हुड़दंग करने वालों से सख्ती से निपटा जायेगा. स्थानीय लोगों ने भी काली पूजा छठ पूजा को लेकर कई सुझाव दिये. शांति समिति की बैठक में समाजसेवी देवेन्द्र प्रसाद यादव, मुखिया प्रतिनिधि जोहेर आलम, सरपंच प्रतिनिधि बकरुदीन अंसारी, पूर्व मुखिया बालकृष्ण पटेल, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह, भाजपा नेत्री शांति जयसवाल, समिति सदस्या शीला देवी, बालमुकुन्द टीबड़ेवाल, राजद नेता आलमगीर, वार्ड सदस्य गिरिधारी साह, जयप्रकाश यादव, समाजसेवी अखिलेश सिंह, प्रेम प्रकाश सहित गण्मान्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है