ऑनलाइन सीएलसी टीसी व टेस्टीमोनियल को मूल कॉपी देना जरूरी
केबी झा कॉलेज में ऑनलाइन मोड में जारी होगा प्रमाणपत्र
कटिहार. केबी झा कॉलेज में सीएलसी, टीसी एवं टेस्टीमोनियल ऑनलाइन निर्गत किये जाने को लेकर कॉलेज प्रशासन ने नया गाइडलाइन जारी किया है. 24 सितंबर को जारी पत्र के माध्यम से कॉलेज के वरीय शिक्षक डॉ सतीशचंद्र मिश्रा ने बताया कि स्नातक तृतीय खंड 2024 सत्र 2021-24 का सीएलसी, टीसी एवं टेस्टीमोनियल कॉलेज से 25 सितंबर से ऑनलाइन मोड में कॉलेज के वेबसाइट kbjckatihar.in के माध्यम से निर्गत किया जायेगा. उक्त तिथि से स्नातक तृतीय खंड 2024 परीक्षा उत्तीर्ण या तृतीय खंड 2024 से संबंधित अन्य छात्र- छात्राएं कॉलेज के वेबसाइट पर जाकर इन प्रमाण पत्रों का शुल्क जमा कर आवेदन देंगे. प्राप्त प्रिंट आउट के साथ काउंटर पर जमा करेंगे. सभी मूल कॉपी अपलोड करेंगे. छाया प्रति अपलोड करने पर अमान्य हो जायेगा. जिन प्रमाण पत्रों को जमा करना है. उसमें स्नातक तृतीय खंड का नामांकन रसीद, स्नातक तृतीय खंड का प्रवेश पत्र, स्नातक तृतीय खंड अंक पत्र एवं स्नातक का पंजीयन पत्र जमा करना होगा. ये सभी कागजात अपलोड करने एवं शुल्क जमा करने के बाद कंप्यूटर से प्राप्त प्रिंट आउट के साथ स्नातक प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय खंड का नामांकन रसीद की छाया प्रति, स्नातक, द्वितीय व तृतीय खंड का प्रवेश पत्र, अंक पत्र की छायाप्रति, स्नातक का पंजीयन पत्र की छायाप्रति के साथ आधार कार्ड की छाया प्रति, मोबाइल नंबर व मेल आईडी अवश्य अंकित करना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है