Katihar news : खेलकूद को बढ़ावा दिया जाना जरूरी : तारिक

आजमनगर में फुटबॉल के फाइनल मैच में शामिल हुए सांसद

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 10:56 PM

कटिहार. आजमनगर थाना मैदान में आजमनगर स्पोर्ट्स क्लब द्वार आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का सेमीफ़ाइनल व फाइनल मैच खेला गया. फाइनल में पहुंची खुरियाल और समसी के टीम के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ. जिसमें दोनों टीमें बराबरी पर रही. पेनल्टी शूटआउट में भी दोनों टीम बराबर ही रही. देर शाम तक किसी टीम के जीत हार का फैसला न होने के कारण में दोनों को सामूहिक विजेता घोषित किया गया. जिसमें समसी बंगाल की टीम को विजेता ट्रॉफी दिया गया. इस मैच में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद तारिक अनवर ने टीम को पुरस्कृत करते हुए हौसला अफजाई किया. सांसद ने कहा कि खेलकूद से शारीरिक व मानसिक विकास होता है. जीवन में खेल का एक अलग ही महत्व है. उन्होंने कहा कि फुटबॉल जैसे पारंपरिक फिल्म को बढ़ावा दिए जाने की जरूरत है. मौके पर इंजीनियर नवाज शरीफ ने सांसद को मांग पत्र सौंपा. इसमें इस मैदान का सौंदर्यीकरण, घेराबंदी तथा स्टेडियम व भवन निर्माण बनाने की मांग की. सांसद ने आश्वासन दिया कि इस मैदान का सौंदर्यीकरण व घेराबंदी तथा स्टेडियम, भवन निर्माण कराया जायेगा. इस अवसर पर प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस नेता आफताब आलम, कंचन दास, तौकीर आलम, पूर्व प्रमुख आजम, इंजीनियर नवाज शरीफ, मुखिया मोतीलाल ताती, मुखिया इजहार आलम, नोमान, पूर्व मुखिया सऊद आलम, जय नंदन मंडल, मिथलेश मंडल, नावेद अंजुम, जिन्नत, नाहिद आलम, मैच का आयोजनकर्ता कंचन केसरी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version