12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घरेलू विवाद में कार्तिक ने ही पत्नी को मारी थी गोल, साक्ष्य छुपाने के लिए गढ़ी झूठी कहानी

दंपती के साथ मिलन चौक के समीप गोलीबारी घटना का पुलिस ने किया खुलासा

कुरसेला. थाना पुलिस ने पूर्णिया जिला के टिकापट्टी थाना क्षेत्र के तेलडीहा ग्राम निवासी दंपती के साथ मिलन चौक के समीप गोलीबारी घटना का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने घटना का गहन अनुसंधान में दंपती के साजिश को उजागर किया है. महिला के पति ने खुद के अपराध को छुपाने के लिए झूठी कहानी गढ़ी थी. पुलिस काे चकमा देने के आरोप में पति कार्तिक कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार ने बताया है कि पत्नी को गोली मारने में प्रयोग लाया गया कट्टा, एक कारतूस, एक खाली खोखा व मोबाइल फोन आरोपित के निशानदेही पर बरामद किया गया है. उन्होंने बताया है कि आरोपित ने घटना का साजिश करने की बात स्वीकार किया है. बताते चले कि चार अक्तूबर को थाना क्षेत्र के मिलन चौक के समीप शाम आठ बजे के करीब बाइक सवार दंपती से बदमाशों ने बाइक छिनने के प्रयास में महिला को गोली मारकर घायल करने का वाकया सामने आया था. घायल महिला को उपचार के लिए पीएचसी लाया गया था. उपचार बाद घायल महिला को विशेष चिकित्सा के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया था. घटना को लेकर पुलिस ने कुरसेला थाना के कांड संख्या 192/24 में भादवि धारा 109 बीएनएस एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध के विरुद्ध अनुसंधान प्रारंभ कर दिया था. दंपती ने बताया था कि भदैया टोला से तेलडीहा जाने के क्रम में बाइक छीनने के प्रयास में गोली मारने की घटना घटित हुई थी. जबकि पुलिस अनुसंधान में दंपती पति के अपराध के साजिश का सनसनी पूर्ण बातें उजागर हुई है. पुलिस ने जानकारी में बताया है कि दंपती के घर में विवाद के बीच पति कार्तिक कुमार ने पत्नी नीलम देवी को गोली मार कर घायल कर दिया था. अपराध को छुपाने के लिए पति ने बाइक छिनतई के प्रयास में पत्नी को गोली मारने के कहानी गढ़ी थी. पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें