तेजनारायणपुर-भालुका रोड रेलखंड के चालू होने से कोलकाता जाने में होगी सहूलियत : तारिक
सांसद ने रेलखंड को चालू करने के लिए रेल मंत्री को लिखा पत्र
कटिहार. पूर्व केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद तारिक अनवर ने पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे अंतर्गत कटिहार रेल मंडल से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण समस्याओं को लेकर भारत सरकार के रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को अवगत कराया है. सांसद ने पत्र लिखकर व दूरभाष पर रेल मंत्री से बात कर आमलोगों से जुड़ी समस्याओं के समाधान की दिशा में पहल करने का आग्रह किया है. उन्होंने रेल मंत्री से कहा है कि कटिहार से जुड़ी कई लंबित परियोजना है. जिसे पूरा होने पर कटिहार के आम नागरिकों के साथ-साथ विशेष रूप से यहां के व्यापारियों को इसका लाभ मिल सकेगा. जिला कांग्रेस के प्रवक्ता पंकज कुमार तमाखुवाला ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि सांसद श्री अनवर ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को पत्र लिखकर कहा है कि कटिहार रेल मंडल के अधीन कटिहार जिले के तेजनारायणपुर स्टेशन (बिहार) से भालुका रोड स्टेशन ( पश्चिम बंगाल ) लगभग तीस किलोमीटर तक नयी रेल लाइन के निर्माण कराने की ओर पहल की जाय. रेलवे की दिशानिर्देश पर इस रेलखंड को लेकर प्रक्वालन व सर्वे रिपोर्ट को वर्षों पहले ही रेलवे बोर्ड को सौप दिया गया है और आज तक यह मामला विचाराधीन है. जन उपयोग और विशेष कर कटिहार के व्यापारियों के लिए यह बहुत ही जरूरी है. इस रेल लाइन के चालू होने से कटिहार से कोलकाता की यात्रा में चार घंटे की बचत होगी. जो कि यहां के लोगो के लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगी कटिहार-राधिकापुर ट्रेन में बोगी बढ़ाने की मांग
सांसद ने रेल मंत्री को लिखे एक अन्य पत्र में कहा है कि अभी सावन महीने के पावन पर्व श्रावणी मेला को लेकर वाया कुमेदपुर चलने वाले कटिहार से राधिकापुर व राधिकापुर से कटिहार ट्रेन संख्या 55707 अप व 55708 डाउन जो कि कटिहार से राधिकापुर के लिए चलती है. इस ट्रेन में अत्यधिक भीड़ होती है. इससे श्रद्धालुओं को काफी कष्ट का सामना करना पड़ रहा है. इस ट्रेन में कम से कम दो बोगी अविलंब बढ़ाया जाना चाहिए. ताकि श्रद्धालुओं को श्रावणी मेला में कष्टों का सामना न करना पड़े.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है