आइटीआइ कॉलेज ने मनाया विश्व कौशल दिवस, निकाला प्रभात फेरी

प्रभात फेरी में अधिक संख्या में युव व अधिकारियों ने लिया भाग

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2024 11:17 PM

कटिहार. बड़े उत्साह के साथ आइटीआइ कॉलेज में सोमवार को विश्व कौशल दिवस मनाया गया. इस मौके पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में कई कार्यक्रम आयोजित किए गये. सर्वप्रथम सुबह प्रशिक्षण संस्थान परिसर से प्रभात फेरी निकाली गयी. इसमें संस्थान के सभी व्यवसाय के प्रशिक्षणार्थी एवं वरीय मुख्य अनुदेशक श्रवण कुमार पोद्दार एवं ग्रुप अनुदेशक ललन कुमार, कृष्ण मोहन हरिजन के साथ अनुदेशक पवन कुमार हिमांशु आदि अधिकारियों ने भी भाग लिया. प्रभात फेरी के उपरांत कॉलेज में कौशल विकास के ऊपर एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया. मौके पर कॉलेज के मुख्य अनुदेशक श्रवण कुमार पोद्दार ने कहा कि हर वर्ष 15 जुलाई को युवाओं के लिए रोजगार और कौशल विकास को बढ़ावा देते हुए दुनियाभर में विश्व कौशल दिवस मनाया जाता है. जिसे मनाने का फैसला 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने किया था. अनुदेशक श्रवण कुमार ने कहा कि तेजी से बदलती दुनिया में लोगों के रहने, खाने-पीने, पहनने-ओढ़ने पूरी जीवन शैली का ही तरीका नहीं बदला है. बल्कि काम करने के तरीकों में भी कई तरह के बदलाव हुए हैं. पहले जहां जॉब मेंं एक्सपीरियंस जरूरी होता है, वहीं अब एक्सपीरियंस से कहीं ज्यादा स्किल्स मायने रख रहा है. पढ़ाई के साथ-साथ रोजगार के लिए कुछ जरूरी स्किल्स की मदद से प्रोफेशनल लाइफ में जल्द कामयाबी पा सकते हैं. यही संदेश युवाओं तक पहुंचाना इस दिन को मनाने का मकसद है. इस वर्ष का का विश्व कौशल दिवस 2024 का थीम शांति और विकास के लिए युवा कौशल रखा गया. इस अवसर पर सुजीत कुमार दास, सुभाष कुमार, सुबोध कुमार जैन, अवोध कुमार, सुशील कुमार, सुमित कुमार, सुमित कुमार टू, आकाश कुमार, ललित कुमार, सोनू कुमार, एवं जिला नियोजनालय के अभिमन्यु कुमार उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version