कटिहार. शहर के न्यू मार्केट कटिहार में स्थित शहीद जगदेव प्रसाद सिंह की जयंती कुशवाहा कल्याण परिषद, कुशवाहा महासभा, कृष्ण आस्था मंच कटिहार के संयुक्त तत्वाधान में मनायी गयी. इस अवसर पर पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री डॉ राम प्रकाश महतो, श्रीकृष्ण आस्था मंच के अध्यक्ष ई गिरजा सिह ने न्यू मार्केट कटिहार में बनी जगदेव बाबू की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और श्रद्धांजलि अर्पित की. डॉ राम प्रकाश महतो ने बाबू जगदेव प्रसाद को एक क्रांतिकारी सामाजिक तथा राजनीतिक नेता बताया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि डॉक्टर अंबेडकर संविधान में जो दलित, पिछड़ा, आदिवासी को हक दिलाया. जगदेव बाबू शत् प्रतिशत हक दिलाने के लिए अपना जीवन सामंतवादी ताकतो से लड़ते-लड़ते बलिदान कर दिया. इस अवसर पर विश्वनाथ राम कुशवाहा, राजेंद्र प्रसाद मेहता, अजय कुमार, बनवारी लाल यादव, अशोक कुमार सिंह, संजय सिंह, राजन प्रसाद गुप्ता, हरे राम कुशवाहा, राजकमल, अजय यादव, हाजी शाहबाज, भीम यादव, अर्जुन सिंह, शोएब, मुकीम, देवानंद यादव, असीम भौमिक, संतोष यादव, अनवर हुसैन आदि लोग उपस्थित होकर के बाबू जगदेव बाबू की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और श्रद्धा सुमन भेंट की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है