आजमनगर आजमनगर मुख्य बाजार एवं ब्लॉक रोड में सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमणकारियों के अवैध रूप से कब्जा कर लेने के कारण वाहन चालकों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जाम के कारण घंटों तक सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहती है. अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध पूर्व के सीओ संजय कुमार ने कार्रवाई करते हुए दर्जनों लोगों को नोटिस भी दिया था. पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी. अतिक्रमणकारियों ने सड़क के तरफ अपनी दुकानों के आगे अवैध रूप से बढ़ा कर रखे हुए है. जबकि मुख्य बाजार में ही कई बैंक सहित सैकड़ों दुकानें भी हैं. ऐसे में हमेशा जाम से लोग परेशान हो रहे हैं. लोगों ने सीओ से अतिक्रमणकारियों पर कार्रपाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है