कटिहार नगर निगम क्षेत्र वार्ड नम्बर दो स्लम क्षेत्र शमशेरगंज गोशाला निवासी जान निसार अहमद ने इंटरमीडिएट विज्ञान संकाय में 401 अंक लाकर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्णता हासिल किया है. स्लम क्षेत्र से इंटरमीडिएट 2025 परीक्षा में 500 में 401 अंक लाने के बाद हर्ष का माहौल है. अशफाक आलम के पुत्र की इंटरमीडिएट में बेहतर अंक से उत्तीर्ण होने के बाद वार्ड के लोगों द्वारा बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है. जान निसार ने बताया कि उनका सपना है कि नीट की तैयारी कर चिकित्सक बनें. इसके लिए वे तैयारी में जुट गये हैं. जान निसार अहमद के पिता अशफाक आलम बताते हैं कि जान निसार को विज्ञान संकाय के पांच विषयों में तीन में डिस्टिक्शन अंक प्राप्त हुआ है. अंग्रेजी विषय में एक सौ अंक में 86, हिन्दी में एक सौ में 80, भौतिकी में एक सौ में 87, रसायन शास्त्र में एक सौ में 74 और विज्ञान विषय में 74 अंक प्राप्त हुआ है. जबकि अतिरिक्त विषय गणित में 64 अंक प्राप्त करने में सफलता हासिल किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

