12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन माह बाद शुरू हुई पदयात्रा में शामिल हुए कटिहार जन सुराज के प्रतिनिधि

तीन माह बाद शुरू हुई पदयात्रा में शामिल हुए कटिहार जन सुराज के प्रतिनिधि

कटिहार लोकसभा चुनाव आचार संहिता के कारण लगभग तीन महीने से स्थगित जन सुराज पदयात्रा राम जानकी मंदिर सहरसा से चलकर साकोली पतरघट प्रखंड प्रखंड पहुंची. इस पदयात्रा में कटिहार जन सुराज के संस्थापक सदस्य सत्यनारायण शर्मा सहित कई लोगों ने सक्रिय भागीदारी दी. जन सुराज कटिहार के संस्थापक सदस्य ने बताया कि यह पदयात्रा काफी दिनों के बाद शुरू हुई और पिछले सभी रिकार्ड को तोड़ दिया. पदयात्रा शुरू होने के पूर्व मूसलाधार बारिश शुरू हो गयी. भारी बारिश में भी निर्धारित समय पर ही पदयात्रा शुरू की गयी. पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर एवं हजारों नौजवान, महिलाएं बारिश में भींगते हुए कई किलोमीटर तक पदयात्रा में चलते रहे. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर की पदयात्रा बाकी की पूर्व में की गयी अन्य नेताओं की पदयात्रा से बिल्कुल भिन्न है. उनकी पदयात्रा मुख्य सड़क पर नहीं चलती है. बल्कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में पगडंडियों पर चलते हुए लोगों की समस्या को सुनते हैं और उसके समाधान के रूपरेखा भी तैयार करते जाते है. आज के इस भयावह मौसम में जितने लोगों ने पदयात्रा में साथ दिया. जिसे देखकर लगता है कि जन सुराज की सुनामी आ चुकी है. कल तक तो कुछ राजनीतिक दल पत्र लिखकर अपने कार्यकर्ताओं को चेतावनी दे रहे थे और आज की पदयात्रा को देखकर सभी राजनीतिक दलों में बिहार में भूचाल आ जायेगा. फिर से शुरू हुई इस पदयात्रा में कटिहार जन सुराज के प्रवक्ता डर एमडी मुस्तफा, महासचिव प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन कटिहार ध्रुव चंद्र झा, जन सुराज के वरिष्ठ नेता अबरार अहमद दीवान, निरंजन हजरा, विजडम पब्लिक स्कूल हाजीपुर के डायरेक्टर नसीम अख्तर, एमडी इकबाल, उम्मे हबीबा एजुकेशनल ट्रस्ट के डायरेक्टर जुबेर फौजी, एमडी हारून, सामाजिक कार्यकर्ता एवं नेता जन सुराज कटिहार रफीक आलम, रमेश कुमार आदि शामिल थे. यह पदयात्रा 16 जुलाई को सहरसा जिले से मधेपुरा जिले में प्रवेश करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें