कटिहार. शहर के शिवमंदिर चौक स्थित ऋषि भवन में रविवार को कटिहार जन सुराज की ओर से जिला कार्यवाहक समिति के बैठक का आयोजन किया गया. यहां एक नयी बन रही राजनीतिक पार्टी के 250 से अधिक कार्यवाहक समिति सदस्यों ने जो अनुशासन के साथ भाग लिया. उसके लिए धन्यवाद ज्ञापन करते हुए जिला अध्यक्ष दिनेश पासवान ने एक करोड़ संस्थापक सदस्यों में कटिहार के सदस्यों की संख्या सबसे अधिक रखने को लेकर कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया. इस कार्यक्रम की शुरआत कटिहार में जन सुराज की नींव डालने वाले संस्थापक सदस्य सत्यनारायण शर्मा ने की. उन्होंने अपने संबोधन में जन सुराज की आवश्यकता क्यों है और बिहार में व्यवस्था परिवर्तन की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि सारे अच्छे लोग एक साथ मिल जाय तो 2025 में इसकी मजबूत बुनियाद बिहार की जनता प्रशांत किशोर के मार्गदर्शन में डाल देगी. मंच संचालन करते हुए संस्थापक सदस्य डॉ गाजी शारिक अहमद ने अनुशासन पर जोर बनाते हुए माहौल को अंत तक जीवंत रखा. संरक्षक व समाजसेवी, व्यवसाई नोरत्तम जोशी, डॉ सगीर अहमद, एन गुप्ता, उपाध्यक्ष प्रद्युमन ओझा, जिला अभियान समिति अध्यक्ष गंगा केवट, युवा जिला अध्यक्ष मुजाहिद आलम, मुख्य जिला महासचिव कलाम वारसी, कार्यालय प्रभारी राजेंद्र वर्मा, जिला प्रवक्ता डॉ मोहम्मद मुस्तफा, मुख्य प्रवक्ता उप महापौर मंजूर खान ने भी अपने विचार प्रकट किये. डिप्टी मेयर मंजूर खान ने सामाजिक समरसता और टीम वर्क पर जोर दिया. इस कार्य क्रम में सभी सदस्यों और पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर नगरनिगम के वार्ड 14 के पार्षद हर्षवर्धन अग्रवाल और व्यवसायी पंकज शर्मा उर्फ मिट्ठू ने भी पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की. मंचासीन पदाधिकारियों और जिला संरक्षकों ने अंगवस्त्र पहना कर सभी को सम्मानित किया. इस अवसर पर जिला के कई चिकित्सक यथा डॉ पूर्णेंदु कुमार सिंह, डॉ ऐनुल हक, डॉ, कुमार शंभूनाथ, डॉ मृणाल रंजन, समाजसेवी और डॉ एमआर हक सहित इंजीनियर शाह फैसल, आंदोलनकारी विक्टर झा, जिला परिषद सदस्य सलाम, शारिब खान और मुस्तफा, समाजसेवी और शिक्षक ध्रुव झा, ललन सुल्तानिया सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. मुख्य महासचिव कलाम वारसी ने 28 जुलाई को पटना में होने वाली बैठक के लिए भी सभी को आमंत्रण दिया. मौके पर सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि पंचायत अध्यक्ष और उससे ऊपर के सारे पदाधिकारियों को आगामी बैठक में 28 जुलाई को पटना बुलाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है