8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार की राजनीतिक हालत पर जन सुराज विचार मंच ने की चर्चा

प्रखंड क्षेत्र के अरिहाना में जन सुराज विचार मंच के बैनर तले बिहार के वर्तमान राजनीतिक दिशा व दशा पर चर्चा आयोजित हुई.

आजमनगर. प्रखंड क्षेत्र के अरिहाना में जन सुराज विचार मंच के बैनर तले बिहार के वर्तमान राजनीतिक दिशा व दशा पर चर्चा आयोजित हुई. इस दौरान प्रखंड क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि और प्रबुद्ध जन मौजूद थे. प्रखंड संवाद सारथी स्वरूपानंद राय की अध्यक्षता एवं जिला संवाद सारथी प्रवीण कुमार झा की उपस्थिति में घंटों कई समस्याओं पर विस्तृत चर्चा हुई. अरिहाना के पूर्व मुखिया कृष्णानंद राय ने चर्चा कर रहे लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में बिहार राजनीतिक अस्थिरता से गुजर रहा है. जोड़ तोड़ की राजनीति के कारण बिहार का विकास अवरुद्ध है. ऐसे में जन सुराज बिहार की राजनीति को स्थिरता प्रदान करने के लिए बेहतर विकल्प है. अरिहाना मुखिया विजय प्रकाश केवट, शीतलपुर मुखिया प्रतिनिधि बमबम मंडल, सिंघौल मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप घोष, पूर्व जीप सदस्य अब्दुल सुभान, रमन कुमार सिंह, भोला मंडल, जाफर, मनोज कुमार झा, के नजाम, नवीन मंडल, कन्हैया मिश्र, नारायण दीवाना, आरिफ आदि ने बिहार में रोजगार के अभाव में पलायन को सबसे बड़ी समस्या बताया. इसके निदान में राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी को इससे भी गंभीर समस्या बताया. प्रखंड संवाद सारथी स्वरूपानंद राय ने कहा कि जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के पास बिहार को बदलने का रोडमैप और इच्छाशक्ति दोनों है. कई स्थानीय लोगों ने इस दौरान जन सुराज की सदस्यता भी ग्रहण भी करते देखे गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें