18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन सुराज विचार मंच ने ने किया परिचर्चा

सामाजिक समरसता व बिहार के नवनिर्माण में बुद्धिजीवियों की भूमिका महत्वपूर्ण

कटिहार. जनसुराज विचार मंच कटिहार के तत्वाधान में ऋषि भवन शिव मंदिर चौक में सामाजिक समरसता सद्भाव और बिहार की नवनिर्माण में आम लोगों की भूमिका पर जिले के प्रबुद्ध बुद्धिजीवियों के बीच परिचर्चा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रवीण कुमार झा ने किया. मंच संचालन अरुण कुमार ने किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में दिनेश पासवान, डॉ गाजी शारिक अहमद, सत्य नारायण शर्मा, कलाम वारसी, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य रविंद्र कुमार एवं अरुणा मजूमदार शामिल थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रवीण कुमार झा ने कहा कि जनसुराज विचार मंच कटिहार में लगातार जिले के बुद्धिजीवियों के साथ संपर्क कर रही हैं. जिसका परिणाम है कि बड़ी संख्या में जिले के बुद्धिजीवी जनसुराज से जुड़ रहे है. जनसुराज की सिस्टम एवं कार्य कलाप बुद्धिजीवियों को पसंद आ रहा है. अधिवक्ता मनोज कुमार ने कहा कि इन दिनों बिहार में पलायन की समस्या अति गंभीर होती जा रही है. बिहार से लोग शिक्षा व रोजगार पाने के लिए पलायन करते है. यहां कटिहार में जूट मिल सहित कई फैक्ट्री पिछले दिनों चल रहे थे, जो आज बंद है. सीनियर अधिवक्ता संजय कुमार सिंह ने कहा कि बिहार में सभी पार्टी जात-पात की राजनीतिक करते हैं. लेकिन कोई विकास का काम नहीं किया. परिचर्चा को संबोधित करते हुए डॉ एमआर हक, इंजीनियर शाह फैजल, कलाम वारसी, शिक्षक नेता नूर आलम, नवीन कुमार, अरुण कुमार झा, स्वरूपानंद राय, अमित कुमार सिंह, अमित रमन, शहरयार, जमील अख्तर, राजेश कुमार वर्मा, मनोज कुमार, अमरकांत सिंह, अजय उपाध्याय, राकेश मालाकार, मनोज कुमार श्रीवास्तव, डॉ मिथिलेश कुमार, मुद्दसीर, ईशा, शम्स तौसीफ, एमएस रहमान, रमाशंकर सिंह, प्रमोद कुमार ठाकुर, अनंत कुमार विभूति, अब्दुस सुभान, जमील अख्तर, प्रियांशु कुमार, कंचन कुमारी सहित दर्जनों बुद्धिजीवियों ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें