शहर के बनिया टोला व यादव टोला राधा कृष्ण मंदिर में जन्माष्टमी धूमधाम से मनायी गयी

शहर के बनिया टोला व यादव टोला राधा कृष्ण मंदिर में जन्माष्टमी धूमधाम से मनायी गयी

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 11:19 PM

कटिहार. शहर में बड़े ही धूमधाम, भक्ति भाव के साथ भगवान श्री कृष्ण का सोमवार को जन्म उत्सव मनाया गया. भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव को लेकर पूरे शहर के राधा कृष्ण मंदिर में कई तैयारियां की गयी थी. शहर के बनिया टोला, यादव टोला स्थित राधा कृष्ण मंदिर, अड़गड़ा चौक स्थित खाटू श्याम मंदिर, भेड़िया रहिका राधा कृष्ण मंदिर आदि मंदिरों में भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव मनाया गया. कहीं केक काटे गये तो कहीं भगवान श्री कृष्ण को 56 भोग लगाया गया. मंदिर के अलावा श्रद्धालुओं ने अपने-अपने घर पर भी पूजा-अर्चना कर भगवान श्री कृष्ण को भोग लगाया. रात्रि के 12:00 बजे भगवान श्री कृष्ण के जन्म होने के साथ ही भगवान श्री कृष्ण के जयकारे से पूरा समा गुजमान हो गया. भगवान श्री कृष्ण के जन्मों के साथ ही श्रद्धालुओं ने बड़े उत्साह के साथ उनकी पूजा-अर्चना की. कृष्ण लल्ला को भोग लगाये. देर शाम के बाद श्रद्धालु मंदिर पहुंच गये थे और पूजा अर्चना में जुट गये थे.

दिन भर श्रद्धालुओं ने रखा उपवास

देर शाम से मंदिर में चली पूजा के बात रात्रि के 12:00 बजे भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ. जन्म होने के साथ ही श्रद्धालु झूमते हुए भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव को बड़े ही उत्साह के साथ मनाया. बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन्माष्टमी के अवसर पर सुबह से रात्रि के 12:00 बजे तक उपवास रखे हुए थे. रात्रि के 12:00 बजे जन्म होने के बाद श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर अपना उपवास तोड़ा. शहर में कई जगह भजन कीर्तन जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. शहर के शिव मंदिर चौक तथा यादव टोला स्थित राधा कृष्ण मंदिर में जागरण का आयोजन किया गया. जहां कलाकारों के द्वारा भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया.

बनिया टोला में जन्माष्टमी पर मेला का आयोजन

शहर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बनिया टोला में मेला का आयोजन किया गया है. इसके अलावा कई स्थानों पर कृष्ण की रासलीला का भी आयोजन किया गया. भगवान श्री कृष्ण के जन्म से पूर्व संध्या जागरण को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही. जहां भगवान श्री कृष्ण के भजनों पर श्रद्धालु नाचते झूमते नजर आये. रात्रि के 12:00 बजे जैसे ही भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ पूरा माहौल भगवान श्री कृष्ण के जयकारे से गूंज उठा. कृष्ण भक्तों ने जन्म के अवसर पर जमकर आतिशबाजी भी की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version