22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज मध्यरात्रि कान्हा का होगा आगमन, शंखनाद से गूंज उठेगा मंदिर

हर्षोल्लास के साथ सोमवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जायेगा. सोमवार की रात्रि 12:00 बजे भगवान श्री कृष्ण जन्म लेंगे

जिले में हर्षोल्लास के साथ मनायी जायेगी जन्माष्टमी, तैयारी पूरी, कटिहार. बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ सोमवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जायेगा. सोमवार की रात्रि 12:00 बजे भगवान श्री कृष्ण जन्म लेंगे. श्रद्धालु भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनायेंगे. जन्माष्टमी को लेकर लोगों में काफी उत्साह का माहौल है. जन्म उत्सव को लेकर श्रद्धालु अपने तैयारी में जुटे हुए हैं. शहर के सभी राधा कृष्ण मंदिर में जन्माष्टमी को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है. जन्माष्टमी के अवसर पर शहर में कई स्थानों पर मेला का भी आयोजन किया जायेगा. बच्चों के खिलौने की दुकान खाने-पीने के स्टॉल और मनोरंजन के कई साजो सामान मेले में होंगे. मंदिरों के अलावा भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव की तैयारी श्रद्धालु अपने घर पर भी कर रहे हैं. जहां पर केक काट कर भोग लगाकर भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव मनाया जायेगा. शहर के खाटू श्याम मंदिर में भी जन्मोत्सव को लेकर खास तैयारी की जा रही है. शहर के बनिया टोला में हर वर्ष जन्माष्टमी के अवसर पर भव्य तरीके पूरे विधि विधान के साथ पूजा और मेला का आयोजन होता आया है. जहां श्री कृष्ण की भव्य प्रतिमा स्थापित कर विशेष पूजा अर्चना के साथ कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं. जबकि बनिया टोला परिसर में पूरे परिसर में भव्य मेला का भी आयोजन किया जाता है. जहां मेले में खाने-पीने से लेकर मनोरंजन के साजो समान और बच्चों के कई खिलौने के साथ-साथ घरेलू सामान के कई स्टॉल लगाए जाते हैं. इसको लेकर पूजा आयोजकों की ओर से तैयारी जोरों पर चल रही है.

तीस दशक से ऊपर से हो रही बनिया टोला में जन्माष्टमी

ऐसे तो भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव को लेकर पूरे शहर में तैयारी जोरों पर चल रही है. लेकिन दूसरी तरफ शहर का वार्ड नंबर 32 बनिया टोला में खास करके श्री कृष्ण जन्माष्टमी पूजा को लेकर विख्यात है. कारण है कि यहां पर 300 सालों से ऊपर से जन्माष्टमी त्योहार मनाया जाता है. पूरे बनिया टोला में चार स्थानों पर भगवान श्री कृष्ण के मंदिर को स्थापित किया गया है. यहां पर स्व नित्यानंद दास, स्व महेंद्र लाल दास, (गार्ड बाबू) तथा अमिक लाल दास पूजा अर्चना करते आ रहे थे. लेकिन उनके स्वर्गवास के बाद उनके वंशज परंपरा को निभाते हुए पिछले 300 सालों से जन्माष्टमी का त्यौहार मनाते आ रहे हैं. इस वर्ष भी बड़े ही भव्य रूप से भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा स्थापित कर पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की जायेगी. सोमवार रात्रि 12:00 बजे भगवान श्री कृष्ण का जन्म होगा. मंगलवार को जन्म उत्सव मनाया जायेगा. बुधवार के दिन मटकी फोड़, लोटनी, भोजनी पूजन का आयोजन के साथ देर संध्या विसर्जन किया जायेगा. पूरे पूजा की सफलता को लेकर साधन दास, जय दास, निपेंद्र दास, बीएन दास, जीवन दास, कार्तिक दास, गुड्डू दास, पूर्व पार्षद कमल कुमार दास, काशीनाथ दास, शेखर दास, गौरव दास, बीप्रदीप दास, देव्रत दास आदि लगे हुए हैं.

राधाकृष्ण मंदिर में होगा रात्रि जागरण

शहर के दूसरी तरफ भेड़िया रहिका स्थित राधा कृष्ण मंदिर जो 1951 से स्थापित है. यहां पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रात्रि भजन जागरण का आयोजन किया जायेगा. इसको लेकर तैयारियां अंतिम चरण पर है. भगवान राधे कृष्ण की प्रतिमा स्थापित कर पूरे विधि विधान के साथ सोमवार को पूजा अर्चना किया जायेगा. सोमवार को रात के 12:00 बजे भगवान श्री कृष्ण जन्म लेंगे तथा मंगलवार को जन्म उत्सव मनाते हुए रात्रि भजन जागरण का आयोजन किया जायेगा. जहां रायगंज से आए कलाकार शमां बाढेंगे. पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में दीपक कुमार चौहान, अजय कुमार चौहान, सागर कुमार चौहान, अमर कुमार चौहान, राजू चौहान, सूरज चौहान, गंगा चौहान, बबलू, अजीत, श्रीराम, पंकज, राजीव, संतोष, मुकेश, नितेश राय आदि तैयारी में लगे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें