जनसुराज नेताओं ने पीड़ित परिजनों से की मुलाकात
जनसुराज नेताओं ने पीड़ित परिजनों से की मुलाकात
अमदाबाद झारखंड के सकरी जाने के दौरान गंगा नदी में हुई नौका दुर्घटना में मृतक के परिजनों से शनिवार को जन सुराज के नेता एवं कार्यकर्ताओं ने मुलाकात की. जन सुराज के सत्यनारायण शर्मा एवं अधिवक्ता प्रदुमन ओझा, जिला परिषद सदस्या निर्मला कुमारी ने मेघु टोला घाट पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया एवं मृतक के परिजनों से बातचीत कर घटना की जानकारी ली. उन्होंने ने गंगा नदी से शव निकालने में सहयोग करने वाले व्यक्ति फूलचंद सिंह को कंबल देकर सम्मानित किया. मृतक के परिजनों को सरकार 10-10 लाख रुपया दें. मृतक मुकेश मंडल की पत्नी को सरकारी नौकरी दें. सैफ अली खान, जिला परिषद सदस्या निर्मला कुमारी, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि प्रताप मंडल ने घटना के प्रति गहरी शोक संवेदना प्रकट किया है. सातवें दिन भी स्वीटी का नहीं मिल सुराग प्रखंड में हुई नाव हादसे में लापता 6 वर्षीय स्वीटी कुमारी की सातवें दिन भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है. 6 वर्षीय बच्ची समेत सात लोग लापता हो गये थे. लापता व्यक्तियों में से कुल 6 लोगों का शव बरामद हुई है. अभी भी 6 वर्षीय स्वीटी कुमारी का कोई सुराग नहीं मिल पायी है. एसडीआरएफ की टीएम एवं स्थानीय ग्रामीणों द्वारा खोजबीन जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है