जनसुराज मंच ने की बुद्धिजीवियों के साथ बैठक
जनसुराज विचार मंच के तत्वावधान में ऋषि भवन में बुद्धिजीवियों का बैठक आयोजित की गयी.
कटिहार. जनसुराज विचार मंच के तत्वावधान में ऋषि भवन में बुद्धिजीवियों का बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रवीण कुमार झा ने किया. संचालन सत्यनारायण शर्मा ने किया. बैठक में शहर के बुद्धिजीवी में चिकित्सक, प्रोफेसर, अधिवक्ता, व्यवसायी सहित बड़ी संख्या में भाग लिया. बैठक को संबोधित करते हुए प्रवीण कुमार झा ने कहा कि कटिहार जिले में जनसुरज के विचारधाराओं से बुद्धिजीवी के साथ-साथ आम लोग जुड़ रहे हैं. जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के द्वारा चलाए जा रहे पदयात्रा से आम लोग बड़ी संख्या में जनसुराज से जुड़े रहे हैं. पिछले दिनों पद यात्रा के क्रम में कटिहार वासी जनसुराज की विचार से सहमत हुए और जुड़ना प्रारंभ हो गया है. अब बुद्धिजीवी भी जनसुरज मंच के विचार से बड़ी संख्या में जुड़ रहे हैं. आज के बैठक में कई बुद्धिजीवी जुड़े है. अधिवक्ता रेणू तिवारी ने कहा कि बिहार की दशा और दिशा में पुल पुलिया का धाराशाही होना. अब आवागमन में सभी लोगों को यात्रा करने में डर लगता है. डॉ शैलेंद्र मोहन ठाकुर ने कहा कि जन-जन तक यह भ्रष्टाचार पर नियंत्रण करने बारे में प्रचार प्रसार नहीं होगा. तब तक इसमें सुधार नहीं होगा. रेलवे के अधिकारी अप्पू झा अपूर्वा ने कहा कि जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के बारे में विभिन्न राजनीतिक दलों में हलचल मच गई है. समाजसेवी संतोष गुप्ता ने कहा कि बिहार आज भी पिछड़ा राज्य है. हम शिक्षित नहीं हो पाते हैं, ना जागरूक कर पाते हैं. बैठक को अधिवक्ता मनोज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि जनसुराज मंच के द्वारा जनहित में कार्य कर रही है. समाजसेवी सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि जनसुरज के संस्थापक प्रशांत किशोर के द्वारा संपूर्ण बिहार राज्य में आम लोगों को पदयात्रा कर जागरूक किया जा रहा है. जिसके परिणाम बड़ी संख्या में लोग जान स्वराज से जुड़े रहे हैं.बैठक को इनकम टैक्स के अधिवक्ता राजेश कुमार वर्मा, शिक्षक नूर आलम, अधिवक्ता वीरेंद्र कुमार मिश्रा, डॉ मुस्तफा, अनिल कुमार सिंह, समरेंद्र नाथ तिवारी, राजीव रंजन, नवीन कुमार, सूरज कुमार, अजय उपाध्याय, अजय कुमार गुप्ता, गुरमीत सिंह, राकेश कुमार, अमित रमन, अजय भारती, नसीम अख्तर, प्रियांशु कुमार, राजेश कुमार झा सहित बड़ी संख्या में बुद्धिजीवियों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है