कोढ़ा मुख्यमंत्री विभिन्न जिलों में घूम कर सरकार की ओर से चलायी जा रही योजनाओं का फीड बेक ले रहे हैं. सरकार की चल रही योजनाओं का लाभ आमलोगों तक पहुंच सके. 28 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान कटिहार जिला के कोढ़ा प्रखंड के रामपुर पंचायत सरकार भवन पहुंचेंगे. कई योजनाओं का उद्घाटन व आधारशिला रखेंगे. इसी कड़ी में कटिहार के कोढ़ा में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है. गुरुवार को जदयू जिला अध्यक्ष सूरज प्रसाद राय ने पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं संग रामपुर पंचायत सरकार भवन में चल रहे तैयारी का जायजा लिया. मुख्यमंत्री का हम सभी कटिहार वासी पुरजोर तरीके से स्वागत को तैयार हैं. बनाये जा रहे हेलीपैड का भी निरीक्षण किया. इस दौरान जदयू कोढ़ा प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक सिंह कुशवाहा उर्फ बिट्टू सिंह, पूर्व प्रखंड प्रमुख सह धमदाहा विधानसभा के प्रभारी मनोज ऋषि, किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अमित यादव, प्रमोद राय, मनोज कुशवाहा, अमित साह, युवा जिला अध्यक्ष बबलू यादव, प्रमोद राय जयप्रकाश सिंह, राजीव सिंह, राजाराम महतो आदि मौजूद थे. इसी दौरान क्षेत्रिय विधायक कविता पासवान ने मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा को लेकर रामपुर पंचायत सरकार भवन में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया और वहां मौजूद पदाधिकारी एवं कर्मियों से तैयारी को लेकर जानकारी भी ली. इस दौरान जिला महामंत्री रामनाथ पांडे आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है