बरारी थाना परिसर में नवनिर्मित थाना भवन एवं अधिकारी आवास को सड़क से सुसज्जित करने को संवेदक द्वारा सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. जहां गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं कराये जाने पर जदयू नेता एवं ग्रामीणों ने विरोध जताया. जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुशवाहा, भागलपुर जदयू विधानसभा प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि बरारी थाना परिसर में थाना भवन एवं अधिकारी क्वार्टर को सुन्दर सड़क मार्ग एवं नाला से जोड़ने को लाखों की लागत से बिहार सरकार द्वारा पीसीसी सड़क निर्माण कार्य संवेदक द्वारा कराया जा रहा है. यह कार्य गुणवत्ता को ताख पर रखकर किया जा रहा है. घटिया ईंट लगाकर सड़क की गुणवत्ता पर सवालिया निशान खड़ा किया गया है. जदयु नेताद्वय ने स्पष्ट किया कि गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराये इंजीनियर अन्यथा बाध्य होकर आवेदन विभाग के मंत्री को कार्रवाई के लिए भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है