बांस उतारने के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आया जदयू पंचायत अध्यक्ष, मौत

ट्रैक्टर से बांस उतारने के दौरान हुई दुर्घटना, परिजन का रो-रोकर बुरा हाल

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 10:50 PM

अमदाबाद. प्रखंड अंतर्गत उत्तरी करीमुल्लापुर पंचायत के चामा गांव में बिजली के तार की चपेट में आने से 40 वर्षीय दिवाकर मंडल की मौत हो गयी. घटना को लेकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है. घटना के संबंध में दिवाकर मंडल के पिता सूर्य नारायण मंडल ने बताया कि बुधवार की दिन में करीब तीन बजे दिवाकर मंडल ट्रैक्टर से बांस उतार रहा था. बांस उतारने के दौरान हाई वोल्टेज बिजली के तार में टच हो गया. इससे बांस में करंट दौड़ गया. जिसके चपेट में दिवाकर मंडल आ गया. जिसे आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमदाबाद लेकर पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया गया कि मृतक दिवाकर मंडल का दो पुत्र एवं एक पुत्री है. उधर जदयू प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने बताया कि मृतक दिवाकर मंडल उत्तरी करीमुल्लापुर पंचायत के जदयू पंचायत अध्यक्ष था. इस हृदय विदारक घटना से चामा गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. दिवाकर मंडल की आकस्मिक मौत हो जाने पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, जगदीश जिला महासचिव शिवानंद सिंह निषाद, दुर्गापुर पंचायत के मुखिया गोपाल प्रसाद सिंह ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version